अधिकांश जगहों पर दो तो कुछ जगहों पर लगेंगे तीन-तीन कैमरे
Advertisement
सतर्कता. 20 दिनों में पूरा होगा काम, अपराध में होगी कमी
अधिकांश जगहों पर दो तो कुछ जगहों पर लगेंगे तीन-तीन कैमरे प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल गेट पर भी लगेगा दो चलंत व एक फिक्स कैमरा सीतामढ़ी : नक्सल प्रभावित बेलसंड नगर पंचायत के लोगों के लिए खुशखबरी है. 20 दिनों के अंदर नगर पंचायत क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की जद में आ जायेगा. जिससे चोरी, लूट व […]
प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल गेट पर भी लगेगा दो चलंत
व एक फिक्स कैमरा
सीतामढ़ी : नक्सल प्रभावित बेलसंड नगर पंचायत के लोगों के लिए खुशखबरी है. 20 दिनों के अंदर नगर पंचायत क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की जद में आ जायेगा. जिससे चोरी, लूट व छेड़खानी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोग सुरक्षित हो जायेंगे.
स्थानीय पुलिस भी सीसीटीवी कैमरा लगने की पहल से काफी खुश है. उनका मानना है कि इससे आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित कमी होगी. अगर घटनाएं होती भी हैं, तो अनुसंधान में काफी सहायता मिलेगी.
सीसीटवी कैमरे की खासियत
शिवहर सांसद रमा देवी के ऐच्छिक कोष से यह कैमरा लगाया जा रहा है. कैमरा लगाने का काम पिक्सल इन्फोटेक कंपनी को सौंपा गया है. कंपनी के डायरेक्टर रणजीत कुमार ने बताया कि कुल 29 फिक्स व 11 चलंत सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. चलंत कैमरे की खासियत है कि वह 360 डिग्री तक घुम सकता है. इसके रिसिवर की क्षमता 30 किमी तक की है.
अगर सभी 40 कैमरा बेलसंड नगर पंचायत के पांच किमी के दायरे में लगाया जा रहा है. भविष्य में अगर इसका विस्तार किया जाता है, तो रिसिवर के जद में 30 किमी के अंदर में लगाये जाने वाले सभी सीसीटीवी कैमरा आ जायेगा. रात के अंधेरा में भी 100 मीटर तक यह कैमरा काम करेगा.
लोगों में खुशी
सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी देते डायरेक्टर रणजीत कुमार.
यहां लगेंगे कैमरे
स्थान फिक्स घूमानेवाला कैमरा
अनुमंडल परिसर 2 1
प्रखंड गेट 2 0
बस स्टैंड 2 0
कोठी चौक 2 1
कदम चौक 2 1
मधकौल चौक 2 1
प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल गेट 2 1
बसौल चौक 3 1
जिरोमाईल चौक 3 1
हास्पीटल रोड 3 1
रजिस्ट्री ऑफिस 3 1
धरखन चौक 4 1
अपराध पर लगेगा लगाम
एसपी हरि प्रसाथ एस ने कहा कि कोई शक नहीं कि कैमरा लगने से काफी फायदे होंगे. इसका कंट्रोल रूम स्थानीय थाना में बनाया जा रहा है. जहां से बेलसंड नगर पंचायत के विभिन्न हिस्सों की गतिविधि पर नजर रखने में सुविधा मिलेगी.
हरि प्रसाद एस, एसपी, सीतामढ़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement