सीतामढ़ी : बागमती निरीक्षण भवन, डुमरा में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष मोहम्मद शफीक खां की अध्यक्षता में हुई. मौके पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिले में गिरती जा रही विधि-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करने के साथ ही हाल की घटनाओं में पुलिस अपेक्षित सक्रियता नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. कहा गया कि कृष्णा पेट्रोलियम, लगमा के मुंशी से दिन-दहारे नकद 13.38 लाख लूट ली गयी.
नेताओं ने कहा कि दिन-दहारे हुई घटना के प्रति पुलिस शिथिल हो तो निश्चित हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सुरक्षा के प्रति पुलिस गंभीर नहीं होगी. जिला पुलिस से कानून व्यवस्था में सुधार लाने व 24 घंटा के अंदर लूट की राशि बरामद करने के साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. ऐसा संभव नहीं होने पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल आइजी व डीआइजी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देगा. शिष्टमंडल में राजद के सभी विधायक, विधान पार्षद,
पूर्व सांसद व पूर्व विधायक शामिल होंगे. मो खां के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एसपी से मिलकर उक्त निर्णय की जानकारी दी. मौके पर पूर्व सांसद सीताराम यादव, विधायक क्रमश: सुनील कुशवाहा, मंगीता देवी, पूर्व विधान पार्षद दिलीप यादव, पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, उमर सैफुल्लाह, भारत भूषण यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रवीण यादव, रामदेव ठाकुर, मो सादीक हुसैन, नंदलाल यादव व शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर समेत अन्य मौजूद थे.