18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूत्र में रुकावट आये, तो कभी हल्के में न लें

सीतामढ़ी : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के होटल सीतायन में चिकित्सकों की कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमें देश स्तर के मूत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मूत्रतंत्र में रुकावट व इससे उत्पन्न विभिन्न रोगों पर चर्चा की. साथ ही इलाज के उपायों पर भी चर्चा की. यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय व्याख्याता […]

सीतामढ़ी : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के होटल सीतायन में चिकित्सकों की कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमें देश स्तर के मूत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मूत्रतंत्र में रुकावट व इससे उत्पन्न विभिन्न रोगों पर चर्चा की. साथ ही इलाज के उपायों पर भी चर्चा की.

यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय व्याख्याता सह पटना के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डाॅ श्याम बाबू प्रसाद, आइजीआइएमएस पटना के यूरोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ एहसान अहमद व डीएमसीएच के कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ मुकेश कुमार भारती ने मूत्र रोग विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे अद्यतन शोध व चिकित्सा की नई विद्याओं की जानकारी दी.
प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डा श्याम बाबू प्रसाद ने बताया की मूत्रतंत्र में रुकावट स्टोन, कैंसर, संक्रमण व अन्य जन्मजात कारणों से भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि मूत्र में रुकावट को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने इंडोस्कॉपी दूरबीन के जरिये पथरी व अन्य मूत्र रोगों के इलाज की जानकारी दी. जबकि आइजीआइएमएस के डा एहसान अहमद ने कैथेराइजेशन विधि के जरिये इलाज की जानकारी दी.
डीएमसीएच दरभंगा के चिकित्सक डाॅ मुकेश कुमार भारती ने उम्र के 50 वर्ष पार करने के बाद मूत्र में आनेवाले रुकावट की स्थिति में प्रोस्टेट कैंसर की जांच कराना जरूरी बताया.
आइएमए सीतामढ़ी इकाई के अध्यक्ष डा युगल किशोर प्रसाद ने मौजूद चिकित्सकों से अपने चिकित्सकीय ज्ञान को अद्यतन रख कर लोगों को सही चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की. कार्यशाला के वैज्ञानिक सत्र में एसोसिएशनऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह प्रख्यात सर्जन डाॅ सीताराम प्रसाद सिंह, डाॅ राघवेंद्र कुमार, डाॅ पीपी लोहिया, डाॅ सुनील कुमार सिंह, डाॅ अनिल कुमार सिंह व डाॅ निर्मल गुप्ता ने संबंधित विषय पर जानकारी दी.
मौके पर डा एसबी प्रसाद, आइएमए सीतामढ़ी इकाई के सचिव डा जय शंकर प्रसाद, डाॅ एम ठाकुर, डाॅ रवींद्र कुमार यादव, डाॅ मेजर बीएन झा, डाॅ अनिल कुमार तिवारी, डाॅ हरि प्रसाद, डाॅ श्रवण कुमार, डाॅ प्रतिमा आनंद, डाॅ सीबी प्रसाद, डाॅ अंजू सिंह, डाॅ मधु सिंह, डाॅ रेणु चटर्जी, डाॅ अंजना प्रसाद, डाॅ लता गुप्ता, डाॅ नीना रमण यादव, डाॅ एमबी सिंह, डाॅ विनोद कुमार, डाॅ संजीव कुमार, डाॅ जेके दत्ता, डाॅ रघुनाथ कुमार, डाॅ गौरी शंकर प्रसाद, डाॅ राजेश कुमार सुमन, डाॅ निर्मल सिंह, डाॅ वरूण कुमार, डाॅ प्रभाकर तिवारी, डाॅ चंद्रिका प्रसाद सिंह, डाॅ अजय कुमार, डाॅ परवीन कुमार व डाॅ शैलेंद्र कुमार समेत दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे.
आइएमए के तत्वावधान में शहर स्थित होटल सीतायन में हुआ कार्यशाला का आयोजन
मूत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताये इलाज के टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें