18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी मामले में तीन स्कूलों की होगी जांच

डुमरा : मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता को लेकर जिले के तीन स्कूलों में सघन जांच होगी. मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ ने जांच का आदेश दिया है. इसके तहत नानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बिरार उर्दू, पुपरी प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय पुपरी व सोनबरसा प्रखंड के मध्य विद्यालय कोहबरबा में मध्याह्न भोजन योजना […]

डुमरा : मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता को लेकर जिले के तीन स्कूलों में सघन जांच होगी. मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ ने जांच का आदेश दिया है. इसके तहत नानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बिरार उर्दू, पुपरी प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय पुपरी व सोनबरसा प्रखंड के मध्य विद्यालय कोहबरबा में मध्याह्न भोजन योजना की जांच की जायेगी.

सोनबरसा प्रखंड के मध्य विद्यालय कोहबरबा में पूर्व प्रधान शिक्षक राम एकबाल राम द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के साथ मिलीभगत कर गलत तरीके से मध्याह्न भोजन योजना मद की लाखों की राशि गबन कर ली गयी है. डीपीओ ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सोनबरसा बीइओ को दी है. नानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बिरार उर्दू में प्रधान शिक्षक द्वारा एमडीएम का प्रभार नहीं सौंपने के कारण वर्तमान प्रधान शिक्षक शशिभूषण कुमार को इसके संचालन में कठिनाई हो रहीं है.

खुद श्री कुमार ने डीपीओ को आवेदन देकर इसकी जानकारी दी है. पुपरी प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय पुपरी में पूर्व प्रधान शिक्षक राकेश चौधरी द्वारा फर्जी तरीके से बच्चों की हाजिरी बना कर खाते से मिड डे मिल की राशि की निकासी कर उसका गबन कर लिया गया है. स्कूल के विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा उठाये गये सवाल के आलोक में डीपीओ एमडीएम ने पुपरी बीइओ को जांच का आदेश दिया है. वहीं एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें