29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ स्थल पर बनेंगे 400 अस्थायी शौचालय

सीतामढ़ी : परम पूज्य ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 17 से 16 फरवरी तक आयोजित होनेवाले श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ की तैयारी के बीच सोमवार को डीएम समेत प्रशासनिक अमला व जनप्रतिनिधि बगही धाम पहुंचा. डीएम राजीव रौशन, डीडीसी एम रहमान, सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने […]

सीतामढ़ी : परम पूज्य ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 17 से 16 फरवरी तक आयोजित होनेवाले श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ की तैयारी के बीच सोमवार को डीएम समेत प्रशासनिक अमला व जनप्रतिनिधि बगही धाम पहुंचा.

डीएम राजीव रौशन, डीडीसी एम रहमान,
सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने यज्ञ स्थल पर प्रशासन की ओर से मुहैया कराये जानेवाली सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से कहा कि यज्ञ स्थल तक की सड़कों को दुरुस्त करने करें. उन्होंने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को भी कई बिंदुओं पर जरूरी निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पीएचइडी को 400 अस्थायी शौचालय एवं 200 चापाकल गाड़ने का निर्देश दिया. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली तारों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
उन्होंने सिविल सर्जन डॉ बिंदेश्वर शर्मा को मेडिकल कैंप की बाबत कार्रवाई करने को कहा. मेडिकल कैंप में डॉक्टरों व कर्मचारियों की टीम की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. नगर परिषद् को ट्रॉली के माध्यम से साफ-सफाई की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
डीएम ने यज्ञ संचालक परम पूज्य के शिष्य शुकदेव दास जी महाराज से तैयारी के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि यज्ञ स्थल पर सुरक्षा के भी बेहतर प्रबंध किये जायेंगे. रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना ने यज्ञ में हरसंभव मदद करने की बात कही. मौके पर नगर विधायक सुनील कुमार, पूर्व सांसद सीताराम यादव, रीगा व डुमरा बीडीओ सीओ, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रो उमेश चंद्र झा समेत कई लोग उपस्थित थे.
डीएम ने अधिकारियों के साथ किया बगही धाम का दौरा
स्थल पर प्रशासनिक सुविधाओं को लेकर किया विचार-विमर्श
200 चापाकल गाड़ने
का दिया निर्देश
सड़कों को करें दुरुस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें