18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 माह में रेलवे ने कमाये 50.10 करोड़

12 लाख 26 हजार 727 यात्रियों ने किया सफर सीतामढ़ी : सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन की कमायी साल दर साल बढ़ रहीं है, बावजूद इसके यात्री सुविधाओं में वृद्धि नहीं हो सकी है. स्टेशन पर यात्रियों को बुनियादी सुविधा तक नहीं मिल रहीं है. साल 2016 में जनवरी से नवंबर तक रेलवे को केवल यात्रियों से […]

12 लाख 26 हजार 727 यात्रियों ने किया सफर

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन की कमायी साल दर साल बढ़ रहीं है, बावजूद इसके यात्री सुविधाओं में वृद्धि नहीं हो सकी है. स्टेशन पर यात्रियों को बुनियादी सुविधा तक नहीं मिल रहीं है. साल 2016 में जनवरी से नवंबर तक रेलवे को केवल यात्रियों से 50 करोड़ 10 लाख 9 हजार 288 रुपये की कमायी हुयी है. इस दौरान कुल 1 अनारक्षित श्रेणी में कुल 12 लाख 26 हजार 727 यात्रियों ने सफर किया. इनमें 46 करोड़ 55 लाख 4 हजार 639 रुपये की कमायी टिकट आरक्षण से हुयी. 11 महीने में कुल 82 हजार 546 ने टिकट का रिजर्वेशन कराया.
वहीं अनारक्षित श्रेणी में 11 माह में कुल 11 लाख 44 हजार 181 यात्रियों ने रेलवे का सफर किया.
इससे यात्रा मद में रेलवे को कुल 3 करोड़ 55 लाख 4 हजार 639 रुपये की कमायी हुयी है. दिसंबर महीनें की कमाई का लेखाजोखा जुटाने में रेलवे लगी हुयी है. साल 2016 के 11 महीने में रेलवे को हुयी कुल 50 करोड़ 10 लाख 9 हजार 288 रुपये की कमायी साल 2015-2016 में हुयी कमायी से 30 करोड़ 41 लाख 3 हजार 178 रुपये अधिक है. साल 2015-2016 में रेलवे ने कुल 19 करोड़ 69 लाख 6 हजार 110 रुपये कमाये थे. इसमें 10,9,617 यात्रियों ने टिकट रिजर्वेशन कराये थे. जिससे 10,99,98,890 रुपये प्राप्त हुये थे. वहीं इस अवधि में 15,02,546 यात्रियों ने यात्रा किया था, जिससे 8,69,07,220 रुपये प्राप्त हुआ था. वर्ष 2014-2015 में कुल 10,0,377 यात्रियों के रिजर्वेशन से रेलवे को 5,31,21,135 रुपये की आय प्राप्त हुयी थी. वहीं इस दौरान 15,02,546 यात्रियों से रेलवे को 5,92,03,121 रुपये की कमायी हुयी थी. साल 2013-2014 में 99,357 यात्रियों द्वारा रिजर्वेशन कराये जाने से रेलवे को 4,92,80,974 रुपये प्राप्त हुआ था. इसी अवधि में कुल 15,67,548 यात्रियों ने सफर किया था, जिससे रेलवे को 4,21,84,268 रुपये प्राप्त हुआ था. साल 2012-2013 में 1,06,146 यात्रियों ने टिकट का रिजर्वेशन कराया था. इससे रेलवे को 54,46,731 रुपये की कमायी हुयी थी. जबकि इस अवधि में कुल 1491639 यात्रियों ने अनारक्षित श्रेणी में सफर किया था. जिससे रेलवे को 4,71,44,752 की कमाई हुयी थी.
अनारक्षति श्रेणी में कुल 11 लाख 44 हजार 181 यात्रियों ने किया सफर
रेलवे ने कमाये 3 करोड़ 55 लाख
4 हजार 639 रुपये
साल दर साल रेलवे की बढ़ रही कमायी के बावजूद यात्री सुविधाओं में वृद्धि नहीं
साल दर साल बढ़ते रहे यात्री
सीतामढ़ी में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. वहीं रिजर्वेशन की रफ्तार भी बढ़ी है. साल 2012-2013 में जहां 1,06,146 यात्रियों ने टिकट रिजर्वेशन कराया, वहीं 2013-2014 में रिजर्वेशन कराने वालों की संख्या थोड़ी कम रहीं. इस अवधि में 99,357 यात्रियों ने ही रिजर्वेशन कराया. साल 2014-2015 में 1,00,377, 2015-2016 में 10,9,617 व साल 2016-2017 में नवंबर तक 82,546 यात्रियों ने टिकट रिजर्वेशन कराया है. 2012-2013 में 14,91,639 यात्रियों ने सफर किया. जबकि साल 2013-2014 में 15,67,548, साल 2014-2015 में 15,02,546 यात्री व साल 2015-2016 में नवंबर तक 15,92,805 व साल 2016-2017 में नवंबर तक 11,44,181 यात्रियों ने ट्रेन का सफर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें