सीतामढ़ी : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वावधान में बुधवार को डुमरा प्रखंड के रामपुर पंचायत भवन में नोटबंदी से आम जनता को होनेवाली परेशानी पर संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने की. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित संगठन के तिरहुत प्रमंडल के संयोजक चंद्रिका […]
सीतामढ़ी : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वावधान में बुधवार को डुमरा प्रखंड के रामपुर पंचायत भवन में नोटबंदी से आम जनता को होनेवाली परेशानी पर संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया.
इसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने की. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित संगठन के तिरहुत प्रमंडल के संयोजक चंद्रिका प्रसाद उर्फ अमर प्रसाद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है कि आज पंचायतों में केंद्र से सीधे राशि पंचायत विकास के लिए मिल रही है. पंचायती व्यवस्था एवं वार्ड सदस्यों को जो सुविधा मिलती है, वह एकमात्र राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मुखिया पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी के द्वारा पंचायतों को दिये गये अधिकार का प्रतिफल है. नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल किये,
लेकिन उन्होंने इसका जबाव नहीं दिया. 50 दिन बीतने के बाद भी आम जनता, छोटे किसान एवं व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिला. कैशलेस व्यवस्था का हौवा खड़ा कर प्रधानमंत्री आम जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी. मौके पर पूर्व मुखिया ऋतु देवी, उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, पप्पू कुमार, वेदप्रकाश समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने जिले के सभी 17 प्रखंडों में अध्यक्ष मनोनीत किया है. श्री कुमार ने बुधवार को संगठन के तिरहुत प्रमंडल संयोजक चंद्रिका प्रसाद उर्फ अमर प्रसाद की मौजूदगी में प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की. जिसमें नवल किशोर झा को डुमरा, प्रह्लाद राय को नानपुर, राजू तिवारी को बोखड़ा, मो मातिम अंसारी को रून्नीसैदपुर, माधो राम को पुपरी, सुशील दास को चोरौत, गोविंद चौधरी को सुरसंड, मो सनाउल्लाह को बाजपट्टी, उपेंद्र कुमार यादव को परिहार, विपिन कुमार को सोनबरसा, मनोज मंडल को बथनाहा, राघव पटेल को मेजरगंज, नचिकेता ठाकुर को सुप्पी, संजय पासवान को रीगा, कुणाल कुमार सिंह को बैरगनिया, राजू साह को परसौनी एवं अविनाश कुमार को बेलसंड प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से संवाद गोष्ठी, पंचायती राज को बताया राजीव गांधी की देन
कैशलेस व्यवस्था जनता को गुमराह करने वाला, चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी