कार्रवाई. पंचायत सरकार भवन िनर्माण में िशथिलता का मामला
Advertisement
इंजीनियरों के वेतन पर रोक
कार्रवाई. पंचायत सरकार भवन िनर्माण में िशथिलता का मामला कर्मियों पर िगरी गाज बैठक से अनुपस्थित रहने पर िजलाधिकारी ने िदया निर्देश डुमरा : पंचायत सरकार भवन निर्माण के प्रति शिथिलता बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम राजीव रौशन ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन प्रमंडल -2 के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व […]
कर्मियों पर िगरी गाज
बैठक से अनुपस्थित रहने पर िजलाधिकारी ने िदया निर्देश
डुमरा : पंचायत सरकार भवन निर्माण के प्रति शिथिलता बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम राजीव रौशन ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन प्रमंडल -2 के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता समेत सभी अभियंताओं व सभी कर्मियों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.
डीएम ने क्षेत्र अभियंत्रण संगठन संख्या दो के कार्यों के प्रति अधिकारी व कर्मियों की लापरवाही पर खेद जताते हुए उक्त कार्रवाई की है. बताते चले की डीएम के आदेश पर डीडीसी ने क्षेत्र अभियंत्रण संख्या दो के अधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायत सरकार भवन निर्माण के तहत भवनों का निर्माण करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई का आदेश दिया था.
वैसी भूमि जो पंचायत सरकार भवन के लिए उपयुक्त नहीं है, के बदले में दूसरी भूमि के लिए सरकार को प्रस्ताव सरकार को भेजने का आदेश दिया गया था. साथ ही संबंधित सीओ से संपर्क कर मापदंड व दिशा निर्देश के आलोक में अविलंब भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया था.
बावजूद इसके इस दिशा में एलईएओ -2 के अभियंता व कर्मी बेपरवाह बने रहे. लिहाजा डीएम ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सभी अभियंता व कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.
नोटिस जारी : समाहरणालय में अभियंताओं की सोमवार को आयोजित बैठक से अनुपस्थित पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग प्रमंडल सीतामढ़ी व प्रमंडल रून्नीसैदपुर के कार्यपालक अभियंता के वेतन भुगतान पर डीएम ने रोक लगा दी है. वहीं उक्त कार्यपालक अभियंताओं को नोटिस जारी कर डीएम ने जवाब मांगा है.
डीएम ने उक्त अभियंताओं की बैठक के प्रति लापरवाही पर नाराजगी जतायी है. डीएम ने विद्युत सर्वेक्षण कार्य की संतोषजनक उपलब्धि नहीं रहने को लेकर सहायक विद्युत अभियंता को फटकार लगाते हुए वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement