बच्चों ने आकर्षक ढंग से सजाया क्रिसमस ट्री, रोशनी में नहाया िगरजाघर
Advertisement
कैरोल िसंगिंग से गूंजा चर्च िक्रसमस . यीशु के जन्म के साथ बज उठीं घंटियां
बच्चों ने आकर्षक ढंग से सजाया क्रिसमस ट्री, रोशनी में नहाया िगरजाघर जीसस क्राइस्ट की तसवीर एवं क्रिसमस ट्री व कार्ड के साथ बच्चे . सीतामढ़ी : क्रिसमस को लेकर नगर से कस्बों तक में चहल-पहल है. घरों के अलावा कैथोलिक चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. नगर के सटे तलखापुर चर्च परिसर […]
जीसस क्राइस्ट की तसवीर एवं क्रिसमस ट्री व कार्ड के साथ बच्चे .
सीतामढ़ी : क्रिसमस को लेकर नगर से कस्बों तक में चहल-पहल है. घरों के अलावा कैथोलिक चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. नगर के सटे तलखापुर चर्च परिसर में आकर्षक तरीके से गोशाला को सजाया गया है. रंग-बिरंगी रोशनी से शनिवार को पूरा चर्च परिसर नहाया था. रात में विशेष प्रार्थना के बाद क्रिसमस की शुरुआत हो जायेगी.
नगर के कोट बाजार में भी क्रिसमस को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है. घरों में भी बच्चों ने आकर्षक तरीके से क्रिसमस ट्री सजाया है. शहर के गुदरी रोड स्थित सेलेब्रेशन में सांता क्लोज खास आकर्षण का केंद्र बना है. इसको लेकर दुकानों को भी सजाया संवारा गया है. रविवार को इसाई धर्मावलंबी गिरजाघरों में जाकर प्रभु ईसा की प्रार्थना करेंगे. आज रात में जीसस क्राइस्ट का जन्म दिन मनाया जायेगा. निजी स्कूलों की ओर से भी क्रिसमस डे पर विशेष आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement