18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच के खिलाफ चला अभियान

कार्यक्रम. आम सभा का आयोजन कर लिया गया खुले में शौच से मुक्त का संकल्प सोनबरसा में एसएसबी जवानों ने की गांव की सफाई सीतामढ़ी : खुले में शौच के खिलाफ जहां जन-जन में जागरूकता आ रहीं है, वहीं गांव-गांव तक लोग खुले में शौच नहीं करने का संकल्प ले रहे है. प्रशासनिक स्तर पर […]

कार्यक्रम. आम सभा का आयोजन कर लिया गया खुले में शौच से मुक्त का संकल्प

सोनबरसा में एसएसबी जवानों ने की गांव की सफाई
सीतामढ़ी : खुले में शौच के खिलाफ जहां जन-जन में जागरूकता आ रहीं है, वहीं गांव-गांव तक लोग खुले में शौच नहीं करने का संकल्प ले रहे है. प्रशासनिक स्तर पर भी ग्राम सभा तथा बैठक का आयोजन कर लोगों से खुले में शौच से मुक्ति पाने की अपील की जा रहीं है. इस क्रम में बुधवार को पूरे जिले में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर खुले में शौच से मुक्त होने का संकल्प लिया गया.
निकली प्रभात फेरी: सुप्पी . सुप्पी प्रखंड के रमनगरा बभनगमा पंचायत में मुखिया रंजीत कुमार के नेतृत्व में बुधवार को मध्य विद्यालय गम्हरिया व प्राथमिक विद्यालय रमनगरा समेत पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्रा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व आशा आदि ने सुप्पी व राजपुर समेत कई गांवों में प्रभातफेरी निकाल कर जहां लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. वहीं खुले में शौच से मुक्ति के लिए अपील किया. इस अवसर पर मुखिया श्री कुमार ने लोगो से खुले स्थान व सड़क किनारे तथा सार्वजनिक स्थल के आस पास शौच नहीं करने की अपील की. वहीं कहा कि शौचालय के निर्माण के बाद सरकार इस मद में 12 हजार रुपये का अनुदान देगी. मौके पर सरपंच योगेश कुमार, हरिशंकर प्रसाद, वैद्यनाथ प्रसाद, दीपक सिंह व नितेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
ग्राम सभा का आयोजन: रीगा . स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता योजना के तहत रीगा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर सुंदर व स्वच्छ गांव बनाने का संकल्प लिया गया. सिराही पंचायत भवन में मुखिया रामसोमारी देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. मुखिया ने मनरेगा के तहत वर्ष 2017 में चयनित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कराने व पूरे पंचायत को शौच मुक्त पंचायत बनाने की बात कहीं. कहा कि इसके लिए प्रत्येक गांव में एक-एक टीम बनायी गयी है, जो रात में गांवों में गश्ती करेगी. मौके पर सरपंच सुधा देवी, पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव, अजीत कुमार सिंह व छठूलाल साह आदि मौजूद थे. उधर, रेवासी पंचायत भवन में मुखिया अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मौके पर पंसस राकेश कुमार सिंह व सुधीर कुमार के अलावा आशा, सेविका-सहायिका तथा सीसीजी के बिहार प्रभारी साहिल आदि मौजूद थे.
रीगा में 23 दिसंबर को बैठक का आयोजन: रीगा. रीगा प्रखंड को शौचमुक्त घोषित कराने के लिए चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान एवं लोहिया स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय में 23 दिसंबर को विशेष बैठक का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी बीडीओ अशोक कुमार ने दी है. वहीं बताया है कि उक्त बैठक में सांसद, विधायक व पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बाबत सभी को जानकारी दे दी गयी है. वहीं बताया कि पंचायत समिति की अगली बैठक 26 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय स्थित सामुदायिक भवन में आहूत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें