आशा हॉस्पीटल का पूर्व जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
Advertisement
नि:शुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुला
आशा हॉस्पीटल का पूर्व जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन रून्नीसैदपुर : आशा हॉस्पीटल की ओर से सोमवार को प्रखंड के कौड़ियालालपुर चौक पर नि:शुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया. हॉस्पीटल का उद्घाटन जिला पार्षद सह पूर्व जिप अध्यक्षा इंद्रराणी देवी राय ने फीता काटकर किया. संस्था के निदेशक डॉ राजीव कुमार ने बताया […]
रून्नीसैदपुर : आशा हॉस्पीटल की ओर से सोमवार को प्रखंड के कौड़ियालालपुर चौक पर नि:शुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया. हॉस्पीटल का उद्घाटन जिला पार्षद सह पूर्व जिप अध्यक्षा इंद्रराणी देवी राय ने फीता काटकर किया.
संस्था के निदेशक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि संस्था का उद्देश्य गांव के निर्धन व लाचार लोगों तक नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना है. इसके लिए लोगों को संस्था द्वारा जारी स्वास्थ्य कार्ड बनवाना होगा. स्वास्थ्य कार्ड बनवाने वालों को एक कार्ड के जरिये एक साल तक नि:शुल्क चिकित्सा व दवा उपलब्ध कराया जाएगा. प्रखंड के थुम्मा व विशनुपुर में पूर्व से ही सफलता पूर्वक केंद्र का संचालन हो रहा है. राजद नेता सह अधिवक्ता लालबाबू राय ने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए प्रखंड के लोगों से नि:शुल्क सेवा का लाभ लेने की अपील की. मौके पर डॉ तृप्ती सिंह, डॉ रंजीत पांडेय, इंदल सिंह, संजय कुमार सिंह, मुखिया अवधेश साह,
जलेश्वर प्रसाद यादव, डॉ नवल मुखिया, कुंदन कुमार, ध्रुप मंडल, लालबाबू प्रसाद, विद्यानंद यादव, राकेश कुमार, दिलीप यादव, अरूण कुमार यादव व फगुनी मांझी समेत अन्य मौजूद थे. मौके पर अस्पताल के कई कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा नियुक्ति-पत्र प्रदान भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement