23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीगा में ”मर्दानी” के हत्थे चढ़ा मनचला

रीगा (सीतामढ़ी) : छेड़खानी से त्रस्त छात्रा ने बुधवार को रीगा-सीतामढ़ी पथ में चंडिहा पेट्रोल पंप के पास ‘मर्दानी’ का रूप दिखाया. उसने न केवल मनचले को दबोच लिया, बल्कि सरेआम उसकी जम कर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं परिजनों के साथ उसको घसीटते हुए अपने घर ले गयी, जहां घंटों बंधक बनाये रखा. […]

रीगा (सीतामढ़ी) : छेड़खानी से त्रस्त छात्रा ने बुधवार को रीगा-सीतामढ़ी पथ में चंडिहा पेट्रोल पंप के पास ‘मर्दानी’ का रूप दिखाया. उसने न केवल मनचले को दबोच लिया, बल्कि सरेआम उसकी जम कर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं परिजनों के साथ उसको घसीटते हुए अपने घर ले गयी, जहां घंटों बंधक बनाये रखा. मनचले के पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची रीगा पुलिस ने उसको मुक्त कराया. उसकी पहचान रीगा थाना क्षेत्र के शिवनगर के धनंजय कुमार के रूप में की गयी है.

घटना की बाबत छात्रा ने थाने में आवेदन िदया है, िजसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसी के आधार पर धनंजय कुमार को जेल भेजा जायेगा.
रीगा थाना क्षेत्र की कुछ छात्राएं ट्यूशन पढ़ने के िलए रोज साइकिल से सीतामढ़ी जाती हैं. इसी दौरान धनंजय अक्सर छात्राओं को छेड़ता था और उन
रीगा में ‘मर्दानी’
पर फब्तियां कसता था. कुछ दूर तक पीछा करते हुये जाता था. छात्राओं को परेशान करना उसकी आदत सी बन गयी थी. छात्राओं ने इसकी िशकायत अपने अिभभावकों से की. इसके बाद ग्रामीण स्तर पर धनंजय को समझाने की कोिशश की गयी, लेिकन उस पर इसका असर नहीं पड़ा.
बुधवार को कोचिंग करने जा रही छात्राओं को धनंजय ने चंडिहा पेट्रोल पंप के पास छेड़ने का प्रयास किया. इस पर एक छात्रा ने उसे दबोच िलया और िपटाई शुरू कर दी. लड़की के हाथ लड़के को िपटता देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों को पता चला, तो उन्होंने धनंजय को पीटना शुरू कर िदया. सूचना पर छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गये. इसके बाद छात्रा मनचले को घसीटते हुये अपने घर ले गयी, जहां उसे बंधक बना िलया. इधर, धनंजय के पिता को जब इसकी जानकारी िमली, तो उन्होंने रीगा पुिलस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुिलस ने धनंजय को मुक्त कराया.
पहले जमकर पीटा फिर बनाया बंधक
छेड़खानी से त्रस्त छात्रा ने जमकर पीटा
मौके पर पहुंची पुलिस ने
कराया मुक्त
मनचले के खिलाफ मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें