सीतामढ़ी : केंद्र सरकार के नोटबंदी के खिलाफ जिला आम आदमी पार्टी की ओर से जिला समन्वयक डॉ रघुनाथ कुमार के नेतृत्व में शहर स्थित कारगिल चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर नोटबंदी का विरोध किया गया. जिला समन्वयक ने प्रधानमंत्री पर लोगों को झूठा राष्ट्रभक्ति का सपना दिखाकर उनके गाढ़ी कमाई को बैंक में जमा करवाकर उस आम आदमी की जमा पुंजी को पूंजीपतियों को देने का आरोप लगाया. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कैशलेश मनी की बात कर रहे हैं,
जो भारत में संभव नहीं है, क्योंकि देश की 70 फीसदी आबादी गांवों में रहती है और गांव के आधे लोग आज भी अनपढ़ है, जिसे रातोरात मोबाइल बैंकिंग नहीं सिखाया जा सकता. कार्यक्रम में युवा समन्वयक कृष्ण किशोर, रकीम सिद्दिकी, सोहन बैठा, शशि कुमार सिंह, मो इश्तेयाक, संजय कुमार साह, धीरज श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार, मो सरफराज, मो जुनैद व समीर आलम मुराद समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.