11 व 12 दिसंबर को होगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन
Advertisement
धूमधाम से मनेगा जिले का स्थापना दिवस
11 व 12 दिसंबर को होगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन डुमरा के स्टेडियम मैदान में होगा समारोह स्थापना दिवस को लेकर हुई बैठक डुमरा : सीतामढ़ी जिले के 45 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. 11 व 12 दिसंबर को मुख्यालय डुमरा के स्टेडियम मैदान में भव्य काय्रक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें […]
डुमरा के स्टेडियम मैदान में होगा समारोह
स्थापना दिवस को लेकर हुई बैठक
डुमरा : सीतामढ़ी जिले के 45 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. 11 व 12 दिसंबर को मुख्यालय डुमरा के स्टेडियम मैदान में भव्य काय्रक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें गीत, संगीत, नृत्य, लोक नृत्य व सुगम संगीत का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मंच से गुमनाम कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. समारोह के दौरान स्मारिका का भी विमोचन होगा. साथ ही विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. पूरे आयोजन को लेकर डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में अधिकारियों की शनिवार को बैठक हुई.
जिसमें कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई. साथ ही आयोजन समिति, आय-व्यय संधारण समिति, विकासात्मक प्रदर्शनी समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, खेल-कूद समिति, स्वागत समिति, आवासन समिति, साफ-सफाई व सजावट समिति, स्मारिका प्रकाशन समिति, व विधि व्यवस्था समिति के गठन का निर्णय लिया गया. मौके पर डीडीसी ए रहमान, एसी जय कुमार द्विवेदी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरि शंकर राम, एनडीसी प्रदीप कुमार, एसडीसी राशिद आलम, कुमारिल सत्यनंदन व डीएसओ रविकांत सिन्हा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement