21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में कैश की किल्लत जारी, ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी

नोटबंदी का असर. ग्राहकों को बैंकों द्वारा नहीं दी जा रही दो हजार से अिधक की राशि, पुराने नोट भी बैंकों ने बदले रुपये नहीं मिलने से आम से खास परेशान सीतामढ़ी : नोटबंदी के 16 दिन बाद भी जिले के लोगों के सामने कैश को लेकर परेशानी कम नहीं हुई है. शहर से लेकर […]

नोटबंदी का असर. ग्राहकों को बैंकों द्वारा नहीं दी जा रही दो हजार से अिधक की राशि, पुराने नोट भी बैंकों ने बदले

रुपये नहीं मिलने से आम से खास परेशान
सीतामढ़ी : नोटबंदी के 16 दिन बाद भी जिले के लोगों के सामने कैश को लेकर परेशानी कम नहीं हुई है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के बैंकों में कैश को लेकर एक तरह से हाहाकार मचा हुआ है. आलम यह है कि जरूरी कामों को छोड़ कर लोगों को दिन भर बैंकों व एटीएम के कतार में लगना पड़ रहा है, जिसके चलते कई लोगों के जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं.
अधिकांश बैंकों के प्रबंधकों से हुई बातचीत के अनुसार करीब सभी बैंकों में कैश की भारी किल्लत है, जिसके कारण बैंकों द्वारा ग्राहकों को नियमानुकूल भी रुपये नहीं दिये जा रहे हैं. हालांकि शहर के कुछ बैंकों द्वारा शादी वाले परिवारों को भी रुपये दिये जा रहे हैं और सरकारी आदेशों का भी पालन किया जा रहा है, लेकिन ऐसी स्थिति सभी बैंकों के साथ नहीं है. कैश की किल्लत के चलते बैंक प्रबंधक से लेकर बैंकों में तैनात सुरक्षा गार्ड तक को आम लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. बैंक अधिकारियों द्वारा लाख प्रयास के बाद भी कैश की किल्लत लगातार बनी हुई है.
नहीं मिल रहा दो हजार से अधिक का भुगतान : ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित विभिन्न बैंक शाखाओं व डाकघरों की हालत तो और भी खराब है. किसी भी बैंक द्वारा अपने खाताधारियों को दो हजार रुपये से अधिक की राशि नहीं दी जा रही है, जिसके चलते मारामारी की स्थिति बनी हुई है. बैंक अधिकारियों की मानें, तो जब तक 500 रुपये का नया करेंसी बैंकों में नहीं आ जाता है, तब तक अफरातफरी का माहौल कायम रहेगा. गुरूवार को इलाहाबाद बैंक के बथनाहा शाखा पर रुपये निकासी को लेकर सैकड़ों ग्राहकों की भीड़ उमड़ी थी
. कतार में खड़े अधिकांश लोग रुपये निकासी करने वाले थे. बैंक द्वारा किसी भी ग्राहक को दो हजार से अधिक की राशि नहीं दी जा रही थी. बैंक में प्रवेश करने के लिए मारामारी की स्थिति बनी हुई थी. कतार में खड़े कुछ लोगों को सुरक्षागार्ड को खरी-खोटी सुनाकर गुस्सा उतारते देखा गया.
किस बैंक की क्या रही स्थिति : शहर स्थित इलाहाबाद बैंक प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि गुरूवार को एक्सचेंज काउंटर पर वे खुद बैठकर वरिष्ठ नागरिकों के पुराने नोट एक्सचेंज किये. ग्राहकों को सरकारी आदेश के अनुसार रुपये दिये गये. हालांकि शादी वाले किसी परिवार को वे भुगतान नहीं किये हैं, क्योंकि अभी तक कोई ऐसा ग्राहक नहीं आये हैं, जिनके घर में शादी हो. पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार झा ने बताया कि गुरुवार को स्थिति सामान्य रही.
खाताधारियों को जमा व निकासी की सुविधा दी गयी. शाखा के बाहर स्थित एटीएम में रुपये भी डाले गये, लेकिन इसी बीच सड़क जाम होने के कारण विधि-व्यवस्था के मद्देनजर एटीएम को बंद करना पड़ा. एसबीआइ बाजार शाखा प्रबंधक अजित कुमार झा ने बताया कि जमा व निकासी की सुविधा देने के साथ ही एटीएम में भी लाखों रुपये डाले गये. खाताधारियों को सभी प्रकार की सुविधा देने की कोशिश जारी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ प्रबंधक गुंजेश कुमार सिंह ने बताया कि कैश की काफी कमी है. फिर भी प्रेस क्लब स्थित एटीएम में करीब सात लाख रुपये डाले गये. बैंक व बैंक के विभिन्न शाखाओं से कैश की उपलब्धता को देखते हुए ग्राहकों को दो-दो हजार रुपये दिये गये.
आइडीबीआइ बैंक के प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि कैश की उपलब्धता के आधार पर सभी ग्राहकों को सुविधा दी गयी.
जमा व निकासी के अलावा कुछ वरिष्ठ नागरिकों के पुराने नोट भी बदले गये. बुधवार को एटीएम में रुपये डाले गये थे, लेकिन तकनीकी खराबी आ जाने के चलते गुरुवार को एटीएम बंद रहा. एटीएम को ठीक कराने की कोशिश की जा रही है.
आइसीआइसीआइ बैंक के उपप्रबंधक गौतम कुमार ने बताया कि उनके दो एटीएम में 100-100 व दो-दो हजार के करीब 25 लाख रुपये डाला गया. बैंक से करीब 20 लाख की निकासी व करीब 10 लाख रुपये जमा कराये गये. करीब 10 वरिष्ठ नागरिकों के पुराने नोट एक्सचेंज किये गये.
शादीवाले घरों में पैसे की हो रही किल्लत
इलाहाबाद बैंक बथनाहा शाखा पर उमड़ी भीड़ व एसबीआइ बैरगनिया शाखा में भीड़ को समझाने का प्रयास करते प्रबंधक.
मोबाइल बैंकिंग से मिले ढ़ाई लाख रुपये: डुमरा . स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से गुरुवार को लगमा चौक पर मोबाइल बैंकिंग काउंटर लगाकर सैकड़ों लोगों को रुपये निकासी करने की सुविधा प्रदान की गयी. शाखा प्रबंधक उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि करीब दो सौ लोगों ने अपने खाते से करीब ढ़ाई लाख की निकासी की.
ग्राहकों को निकासी की सूचना अविलंब उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी गयी. पूर्व मुखिया सरोज कुमार ने बताया कि मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलने से ग्रामीण काफी खुश हुए. मौके पर अभिषेक कुमार, रविंद्र गिरी, मुकेश कुमार, कौशल कुमार, दीपक, राजेश, रामसकल कुमार, सुरेश पटेल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें