सीतामढ़ीः बैंकों में दो दिनी हड़ताल की समाप्ति के बाद बुधवार को डाक कर्मी मांगों को लेकर दो दिन के देशव्यापी हड़ताल पर चले गये. इससे जिले के तमाम डाक घरों में कामकाज ठप हो गया है. एनएफपीइ व एफएनपीओ के आह्वान पर मांगों के समर्थन में हड़ताली डाक कर्मचारियों ने डुमरा में प्रधान डाक घर एवं शहर में सीतामढ़ी बाजार उप डाक घर में प्रदर्शन किया तथा धरना पर बैठे. उप डाक घर के परिसर में हड़ताली डाक कर्मियों की बैठक केके झा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें हड़ताली डाक कर्मचारियों से हड़ताल पर डटे रहने का आह्वान किया है.
मौके पर केशव कुमार, नंदन कुमार, राजीव कुमार, राम नारायण महतो, राज मंगल राय आदि उपस्थित थे. हड़ताली कर्मचारी संघ के नेता केके झा ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता को मूल वेतन में समायोजन करना, जिसमें जीडीएस कर्मचारियों को शामिल करना, प्रत्येक पांच वर्ष पर वेतन आयोग का गठन करना, पुराने पेंशन योजना को पुन: लागू किया जाना तथा नये पेंशन योजना को समाप्त किया जाना शामिल है. हड़ताल से सरकारी राजस्व को भारी क्षति हुई है. लोग डाक टिकट व अन्य सेवाओं के लिए निराश होकर लौटने पर मजबूर हो गये.
डाक सेवा बाधित
बैरगनिया : अखिल भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ एवं नेशनल यूनियन ऑफ पोस्टल इंपलाइज द्वारा आहूत दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन बैरगनिया के डाक घरों में कामकाज ठप रहा तथा पोस्टल विभाग से संबंधित कार्य नहीं होने से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.