पुपरी : बड़े के नोट की चलन बंद होने से शहर में बाजार के व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. क्षेत्र के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सुबह से शाम तक सन्नाटा पसरा हुआ है. पांच सौ व हजार के नोट बदलने के लिए बनाये गये नियम से हर लोगों को नये नोट मिलना संभव नहीं हो पा रहा है. वहीं, जिन लोगों को 2000 के नये नोट मिल रहा है तो उन्हें उक्त नोट का खुदरा बाजार में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. लिहाजा क्षेत्र के लोगों को आवश्यक सामान की खरीदारी नहीं हो पा रही है.
इधर, नोट बदलने के लिए बैंकों में लगातार लंबी कतारें लग रही है. पुपरी बाजार के कपड़ा दुकानदार यशवंत कुमार, गणेश कुमार, मुकेश कुमार, मनोज जलान, मोबाइल दुकानदार प्राणेश कुमार, पंकज कुमार, साकेत कुमार, मोबिल दुकानदार सतीश कुमार, अरविंद कुमार अमित, सोना चांदी दुकानदार मनोज केजरीवाल व सुशील केजरीवाल ने बताया कि कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकार यह सराहनीय कदम उठायी है, लेकिन वर्तमान में नोटों के चलते थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. तरियानी:थाना क्षेत्र के नरवारा निवासी मारपीट के मामले में आरोपी वारंटी गोपाल सहनी व योगेंद्र सहनी के साथ वारंटी शम्भू सहनी व सुरेश महतो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.जिसकी जानकारी थाना प्रभारी गोरख राम ने दी.