सीतामढ़ी : नगर के हॉस्पिटल रोड स्थित फ्रॉन्ट-एज स्टडीज स्कूल में शनिवार को बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अंदाज’ का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा प्ले हाउस से एक तक के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसमें अर्चना मिश्रा, ममता प्रसाद, मनीषा सिंह, मीना अग्रवाल, रजनी भारती, जागृति कुमारी एवं प्राचार्या अनुरंजना भारद्वाज ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता था, जिसमें नन्हें-मुन्हें बच्चे कृष्ण, राम, सीता, हनुमान, डॉक्टर, इंजीनियर, महात्मा गांधी,
चाचा नेहरू, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह आदि बन कर प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिया. बच्चों ने ‘स्वर्ग से सुंदर सपनों से प्यारा है अपना संसार’, ‘छोटा बच्चा जान के हमको ना समझाना रे’ तथा ‘रे मामा रे मामा रे’ आदि नगमें गाकर प्रतिभा का दम दिखलाया. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के बीच पेंसिल, कलम एवं कॉपी का वितरण किया गया. निदेशक प्रमोद रंजन भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया.