सीतामढ़ी : युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. विभिन्न विभागों में दो लाख 86 हजार रिक्त पदों पर नियोजन नहीं हो रहा है. नगर के प्रेस क्लब सभागार में जिला युवा लोजपा के संगठनात्मक कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इसका ध्यान होना चाहिए कि युवा हीं देश और राज्य को गति देता है.
Advertisement
देश को गति दे रहे युवा कार्यक्रम. समीक्षा के दौरान बोले युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष
सीतामढ़ी : युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. विभिन्न विभागों में दो लाख 86 हजार रिक्त पदों पर नियोजन नहीं हो रहा है. नगर के प्रेस क्लब सभागार में जिला युवा […]
रोज हत्या, लूट, अपहरण का दौर चल रहा है, लेकिन सरकार का सरकारी तंत्र मूकदर्शक बना हुआ है. युवा किसी संगठन के रीढ़ होते हैं. युवा मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी. 28 नवंबर को पटना में पार्टी की स्थापना दिवस मनायी जायेगी. मार्च 2017 में बोधगया में युवा शिविर का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक मणि मधुकर उर्फ मनीष चौधरी ने की. वहीं गुंजन कुमार श्रीवास्तव ने संचालन किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन सिंह,
प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार उर्फ गुड्डु गुप्ता, लोजपा के जिलाध्यक्ष मोहन झा, लोजपा के शिवहर जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, मो नसीर अहमद, नूर आलम, मुकेश सिंह, चंदन पासवान, डॉ एस राज पांडेय, अशोक चौबे, दलित सेना जिलाध्यक्ष हरजीतू पासवान, अहमदी खातून, नागेश पासवान, संजय सिंह, प्रमोद पासवान, राजेश पासवान, हरिनारायण पासवान, चंदन पासवान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement