सीतामढ़ीः रीगा थाना के भवदेपुर पंचायत अंतर्गत पिपराही टोले कालिकापुर गांव में गत 28 जनवरी की रात्रि सगे चाचा द्वारा मिट्टी तेल छिड़क कर जला दी गयी 13 वर्षीय किशोरी की शनिवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में मृतका रूबी खातून के पिता मो हाशीम मंसूरी द्वारा चाचा अब्दुल कलाम मंसुरी, मो मुन्ना मंसूरी, छोटे मंसूरी, दिल मोहम्मद, हबीब मंसूरी, सलीमा खातून, बेगल खातून एवं अब्दुल कलाम मंसूरी के समधी मो शमसुल को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
मृतका के पिता हाशीम मंसूरी का कहना है कि वे चार भाई हैं. 18 वर्ष से मकान व दुकान पर उक्त लोग कब्जा कर रखे हैं. मामले में कई प्राथमिकी दर्ज है. मुखिया, सरपंच व अन्य पंचायती को भी नहीं मानता है. तीन भाई में से दो का जमानत घटना के दिन हो गया, परंतु ऑर्डर सीट देर से जाने के कारण जेल से उस दिन नहीं निकलने से आक्रोशित होकर आरोपित पिछवाड़े से घर में घुस गया.
उसकी पुत्री घर के बरामदा में पढ़ रही थी, वह घर से बाहर था, पत्नी अलाव तापने बाहर निकली थी. मौका पाकर पांच आरोपित घर में प्रवेश कर रूबी का मुंह दबा कर केरोसिन छिड़ कर आग लगा दिया, जिससे उसकी पुत्री के शरीर व बरामदे में आग लग गया. हल्ला होने पर ग्रामीणों द्वारा आग बुझाया गया, तब से रूबी सदर अस्पताल में इलाजरत थी. हंगामा की आशंका को देखते हुए अस्पताल में बीएमपी के जवानों को तैनात कर दिया गया था.