कन्हौली के मड़पा कचोर गांव में हुई घटना
Advertisement
दो गुटों में हिंसक झड़प आधा दर्जन लोग घायल
कन्हौली के मड़पा कचोर गांव में हुई घटना सोनबरसा/सीतामढ़ी : न्हौली थाना क्षेत्र के मड़पा कचोर में गुरुवार की देर रात दो गुटों में हुई हिसंक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. हालांकि, घटना को लेकर प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि जुलूस निकालने को लेकर दो […]
सोनबरसा/सीतामढ़ी : न्हौली थाना क्षेत्र के मड़पा कचोर में गुरुवार की देर रात दो गुटों में हुई हिसंक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. हालांकि, घटना को लेकर प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि जुलूस निकालने को लेकर दो गुट आपस मे भिड़ गये. दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई.
इस दौरान हवाई फायरिंग की भी चर्चा है. एक घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, पत्थरबाजी रोकने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. एक पक्ष के लोगों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने एक घर मे आग लगा दी. जबकि दूसरे पक्ष का कहना है
दो गुटों में हिंसक…
कि खुद आग लगाकर फंसाने की साजिश की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही डुमरा से बड़ी संख्या मे पुलिस बल को भेजा गया. घायलों को लाने के लिए एंबुलेंस व मेडिकल टीम को भी रवाना किया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के मोबाइल टावरों को बंद करा दिया है. पूरे इलाके को पुलिस छाबनी मे तब्दील कर दिया गया है. एसपी के निर्देश पर बथनाहा, सोनबरसा, सुरसंड, मेजरगंज व रीगा थाना की पुलिस को मौके पर भेजा गया है. सदर अस्पताल मे भरती मड़पा कचोर गांव निवासी घायल हरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना अफवाह फैलाने को लेकर हुई है. घटनास्थल पर डीएम राजीव रौशन व एसपी हरिप्रसाद खुद कैंप कर रहे हैं. सोनबरसा बीडीओ कामिनी देवी का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण से यह हालात उत्पन्न हुए हैं. प्रशासन मामले की जांच मे जुटा है.
दोनों तरफ से पथराव हवाई फायरिंग
अफवाह पर दो गुट आमने-सामने
चार थानों की पुलिस पहुंची मौके पर
सभी मोबाइल टॉवरों को किया बंद
एसपी व डीएम मौके पर कर रहे कैंप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement