21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा स्थल पर जलजमाव से सदस्य चिंतित

चोरौत : प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा चौक पर वर्ष 1969 से मां दुर्गा की पूजा की जाती रही है. पूजा स्थल के समीप जलजमाव व गंदगी से समिति के सदस्य गण परेशान है. उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि पूजा समीप है और अब तक समस्याओं का हल नहीं निकल पाया है. […]

चोरौत : प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा चौक पर वर्ष 1969 से मां दुर्गा की पूजा की जाती रही है. पूजा स्थल के समीप जलजमाव व गंदगी से समिति के सदस्य गण परेशान है.

उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि पूजा समीप है और अब तक समस्याओं का हल नहीं निकल पाया है. अध्यक्ष प्रो विनय शंकर पाठक ने बताया वर्ष 2014 व 15 में भी जल जमाव था. शिकायत पर प्रशासन द्वारा पानी की निकासी करायी गयी थी. फिर भी पूजा में काफी परेशानी हुई थी. पूजा स्थल व पोखर से पानी की निकासी के लिए नाला के साथ ही सड़क पर पुलिया बना हुआ है. पुलिया का अतिक्रमण कर उसे जाम कर दिया गया है. प्रशासन द्वारा अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया जा रहा है. हद तो यह कि अब तक पानी की निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पूजा स्थल पर आनेवाली सड़क पर भी काफी जलजमाव है.
पूर्व सरपंच कमल किशोर पाठक ने बताया कि सोमवार को शांति समिति की बैठक में जल जमाव को दूर करने व ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की थी. सीओ राजेंद्र पाठक द्वारा ठोस पहल का आश्वासन दिया गया है. हालांकि ट्रांसफॉर्मर के मामले पर उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
2025 तक प्रतिमा निर्माण की बुकिंग : बोखड़ा . प्रखंड की महिसौथा पंचायत के सतेर गांव में भी मां दुर्गा की पूजा की जाती है. यहां प्रतिमा निर्माण की बुकिंग 2025 तक हो चुकी है. इस बार गांव के अकलू राय प्रतिमा का निर्माण करा रहे हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार तो सचिव मिथिलेश राय व कोषाध्यक्ष अजय पटेल है. अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि वर्ष 1984 से पूजा हो रही है. गत वर्ष चंदा से दो लाख मिला था. खर्च 2.20 लाख हुआ था. शेष पैसे समिति के सदस्य अपने जेब से दिये थे. कलश यात्रा में 101 कुंवारी कन्याएं शामिल होंगी. यहां पर पूजा देखने बधौल, भरौन, सामर, बुधनगरा, महिसौथा व दरभंगा के कमतौल के भी महिला, पुरुष व बच्चे आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें