सीतामढ़ी : सदर अस्पताल परिसर से सोमवार को साइकिल की चोरी करते रंगे हाथों दो युवकों को पकड़ा गया. बाद में अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने दोनों को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों युवकों में क्रमश: मेजरगंज थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के मो जमील का पुत्र मो नसीम व रीगा थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव के सीताराम साह का पुत्र राम भरोष साह शामिल है.
युवकों के पास से वोटर आइ कार्ड, तीन मोबाइल व मास्टर चाबी बरामद हुई. पूछताछ में राम भरोष ने स्वीकार किया कि मो नसीम की मदद से साइकिल चोरी कर रहा था. पुलिस ने बताया कि डुमरा थाना क्षेत्र के बनचौरी गांव का मनोज बैठा अपनी मां का इलाज कराने अस्पताल लाया था. वह मां को चिकित्सक के पास ले गया. घंटा भर बाद बाहर आया तो उसकी साइकिल गायब थी.