परेशानी. ट्रेनिंग पर ध्यान देने की जगह छत देखते रहते हैं अभ्यर्थी
Advertisement
खंडहर स्कूल में मिलता है एएनएम को प्रशिक्षण
परेशानी. ट्रेनिंग पर ध्यान देने की जगह छत देखते रहते हैं अभ्यर्थी टूट-टूट कर गिरता रहता है छत का टुकड़ा सीतामढ़ी : शहर स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र का भवन बदहाल है. खंडहर बन चुका है. भवन की एक-एक ईंट खस्ताहाल है. यह कहने में दो मत नहीं कि 87 एएनएम एवं दो-दो शिक्षिका व कर्मी […]
टूट-टूट कर गिरता रहता है छत का टुकड़ा
सीतामढ़ी : शहर स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र का भवन बदहाल है. खंडहर बन चुका है. भवन की एक-एक ईंट खस्ताहाल है. यह कहने में दो मत नहीं कि 87 एएनएम एवं दो-दो शिक्षिका व कर्मी हर समय मौत के साये में रहने को मजबूर हैं. अभियंता चार वर्ष पूर्व भवन को खतरनाक बताने के साथ ही उसे खाली करने का अल्टीमेटम दे चुके हैं. बावजूद मौत की तरह बने उक्त भवन में ही प्रशिक्षण जारी रखा गया है. केंद्र की प्राचार्या निर्मला कुमारी भवन की जर्जर स्थिति के बारे में सीएस को पत्र भेज-भेज कर थक चुकी है. इतना ही नहीं, सीएस भी बिहार चिकित्सा आधारभूत संरचना निगम, पटना के प्रबंध निदेशक समेत अन्य को अब तक कई बार पत्र लिख चुके है, पर कोई कदम नहीं उठाया गया.
वर्ष 1976 में खुला केंद्र
स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करने व मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार के स्तर से वर्ष 1976 में यहां एएनएम प्रशिक्षण केंद्र खोला गया. 40 वर्ष के अंदर भवन की मरम्मत पर विशेष ध्यान नहीं दिये जाने के कारण अब वह रहने लायक नहीं रह गया है. वर्ष 2012 में एक अभियंता द्वारा भवन की जांच की गयी थी और उसे खाली करने को कहा गया था. छात्राएं हॉस्टल के जिस कमरे रहती हैं उसकी छत टूट-टूट कर गिरती रहती है. हल्की बारिश में भी कमरें में पानी जमा हो जाता है. शिक्षिका द्वारा स्टाफ रूम 30 से अधिक छात्राओं को रखा गया है.
छत पर रहती है नजर
भवन की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षनार्थियों का सबसे अधिक ध्यान कमरे की छत पर रहता है. बराबर आशंका बनी रहती है कि छत का टुकड़ा टूटकर सिर पर न गिर जाए. शिक्षिका आशा कुमारी ने बताया कि एक तो प्राचार्य समेत मात्र दो शिक्षिका कार्यरत हैं. उसमें भी जर्जर भवन में भय बना रहता है. बता दें कि भवन खाली करने के आदेश के बाद सत्र 2013-15 में 12, सत्र 14-16 में 18 एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया तो सत्र 15-17 में 37 एवं सत्र 16-18 में 50 एएनएम प्रशिक्षण ले रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement