कार्रवाई. छात्रा की मौत पर थाने व ब्लॉक में हंगामे का मामला
Advertisement
16 नामजद, 300 अज्ञात पर प्राथमिकी
कार्रवाई. छात्रा की मौत पर थाने व ब्लॉक में हंगामे का मामला थाने के दलसिंहसराय : समस्तीपुर पथ पर बुधवार को ट्रक से कुचलकर स्कूली छात्रा कमरांव की नसीहा खातून की मौत के बाद सड़क जाम कर हंगामा समेत थाने व प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें […]
थाने के
दलसिंहसराय : समस्तीपुर पथ पर बुधवार को ट्रक से कुचलकर स्कूली छात्रा कमरांव की नसीहा खातून की मौत के बाद सड़क जाम कर हंगामा समेत थाने व प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें 16 नामजद के अलावा करीब 300 अज्ञात को आरोपित किया गया है़ मामले को लेकर बुधवार को भगवानपुर चकसेखू, थाना परिसर व प्रखंड कार्यालय पर हंगामे के चलते काफी अराजकता का माहौल रहा था़ मामले में पहली प्राथमिकी कांड संख्या 312/16 मृतका छात्रा नसीहा के मामा कमरांव गांव निवासी मो फुल हसन के बयान पर दर्ज की गयी है़
इसमें ट्रक संख्या बीआर 01 जीएफ 1752 के चालक केवटा निवासी राजेश कुमार को आरोपित किया गया है़ कहा गया है कि उक्त ट्रक चालक के लापरवाही के चलते वाहन से कुचल कर छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ मामले में दूसरी प्राथमिकी दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुबोध चौधरी के बयान पर कांड संख्या 313/16 दर्ज की गयी है़ थानाध्यक्ष ने दर्ज प्राथमिकी में कमरांव गांव के मो हासिम के पुत्र फुल हसन, मो बेलाल व मो अली हसन समेत अशरफ अली के पुत्र मो कल्लू,
नजबूल हक के पुत्र मो मिनतुल्ला, नजीबूल हक के पुत्र मो राजू व मो मिस्टर, मो महबूब अली के पुत्र मो मकसूद, मो कमरूद्दीन के पुत्र मो अयूब, मो नइम के पुत्र मो अली, मो अली के पुत्र मो अफरोज उर्फ चिंटू, मो जुबैर के पुत्र मो शमशाद, मो सदीश के पुत्र मो आसिफ, मो अशरफ के पुत्र मो नेमतुल्ला, मो एजाज के पुत्र मो रियाज व मो सुगली के पुत्र मो बजरी समेत 16 लाेगों को नामजद करते हुए 100 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है़
प्राथमिकी में कहा गया है कि छात्रा की मौत की सूचना पर जब वे पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे, तो देखा कि उपद्रवी लोग ट्रक के आगे तीन लोगों को मारपीट कर अधमरा किये हुये है़ं इसके बाद लोगों को समझाते हुए तीनों को पुलिस ने उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया़ इनमें एक ट्रक का चालक केवटा का राजेश कुमार व दो मजदूर मुरलीटोल का दीनानाथ दास व केवटा का टुनटठुन कुमार शामिल था़ इसके बाद मो़ फुल हसन, मो़ बेलाल व मो़ अली हसन के नेतृत्व में करब 50 अज्ञात लोग हंगामा व पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना परिसर में घुस आये और थाना हाजत का ताला, परिसर में लगे वाहन का शीशा व बोर्ड आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया़ इसके बाद पुलिस वालों ने किसी तरह इन लोगों को परिसर से बाहर निकाला, तो ये लोग 32 व 33 नंबर रेलवे गुमटी को बंद कर हंगामा करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है़
घटना की वीडियोग्राफी के बाद लोगों की पहचान करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गयी है़ थानाध्यक्ष ने अपने बयान में आवश्यक सेवा के तहत दो एंबुलेंस को भी नहीं निकलने देने और इससे करीब दो घंटे तक पूरे क्षेत्र में अराजकता का माहौल रहने व ट्रक चालक व मजदूरों को जान मारने की नीयत से पीट कर अधमरा कर देने की बात कही है़
बीडीओ ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी
मामले को लेकर तीसरी प्राथमिकी कांड संख्या 314/16 बीडीओ डाॅ शोभा अग्रवाल ने दर्ज करायी है़ इसमें करीब 200 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है़ कहा गया है कि करीब 200 की संख्या में लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर व लोहे के रॉड से लैस पहुंचे लोगों ने प्रखंड कार्यालय पर हमला कर फर्नीचर, कंप्यूटर व अन्य अभिलेख को क्षतिग्रस्त करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचायी़ इसमें पदाधिकारी प्रकोष्ठ को क्षतिग्रस्त करते हुए अन्य कक्षों में भी तोड़फोड़ की गयी. काम कर रहे कर्मियों के मना करने पर लोहे के रॉड से हमला किया गया, जिसमें कर्मी बाल-बाल बचे़ वे स्वयं पंचायत समिति भवन में चल रहे प्रशिक्षण में मौजूद थी़ हमले व हंगामा के बाद जाते समय उपद्रवियों की ओर से कार्यालय का कुछ अभिलेख साथ ले जाने और हमले से कार्यालय के करीब दो लाख रुपये के सामान की क्षति पहुंचने की बात भी प्राथमिकी में कही गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement