पंसस के निरीक्षण में स्कूल की खुली पोल
Advertisement
प्रधान बोले, कोई शिक्षक नहीं मानता उनकी बात
पंसस के निरीक्षण में स्कूल की खुली पोल मध्य विद्यालय सांखी का है यह हाल रीगा : पंचायत समिति सदस्य विजेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को करीब 12 बजे पकड़ी मठवा पंचायत के मध्य विद्यालय, सांखी का औचक निरीक्षण किया. वहां का हाल देख वे हैरान रह गये. पंसस ने पाया कि विद्यालय में ताला […]
मध्य विद्यालय सांखी का है यह हाल
रीगा : पंचायत समिति सदस्य विजेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को करीब 12 बजे पकड़ी मठवा पंचायत के मध्य विद्यालय, सांखी का औचक निरीक्षण किया. वहां का हाल देख वे हैरान रह गये. पंसस ने पाया कि विद्यालय में ताला लटका हुआ है.
एमडीएम का कोई नामोनिशान नहीं था. निरीक्षण में उनके साथ विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमरनाथ शिवजी दास भी शामिल थे. वहां से लौटकर श्री यादव ने बताया कि विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण पूरी तरह समाप्त हो चुका है. वरीय अधिकारियों को पत्र भेज शिक्षकों के सामूहिक तबादले की मांग की जायेगी. बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षकों के वेतन मद में सरकार हर वर्ष लाखों रुपये खर्च करती है.
योजनाएं चलायी जा रही है, लेकिन इसका लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. पंसस का कहना था, प्रधान शिक्षक जनक किशोर शाह ने उन्हें बताया कि कोई शिक्षक उनकी बात नहीं मानते है.
बता दें कि गत दिन पंचायत समिति की बैठक में पकड़ी मठवा पंचायत के मुखिया मुकेंद्र कुमार एवं पंसस विजेंद्र कुमार यादव ने उक्त स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था पर सवाल उठाया था. कहा गया था कि स्कूल में 12 शिक्षक है, पर कोई भी समय से नहीं पहुंचते है. एमडीएम का बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement