25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैलेंद्र अध्यक्ष व अनिल बने मुखिया संघ के प्रवक्ता

सीतामढ़ी : डुमरा रोड स्थित एक होटल के सभागार में डुमरा प्रखंड के मुखियाओं की एक बैठक हुई, जिसमें प्रखंड मुखिया संघ का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से शैलेंद्र कुमार को अध्यक्ष, नवेंदु किशोर सिंह को सचिव व अनिल कुमार यादव को प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी चुना गया. वहीं संजो देवी को उपाध्यक्ष […]

सीतामढ़ी : डुमरा रोड स्थित एक होटल के सभागार में डुमरा प्रखंड के मुखियाओं की एक बैठक हुई, जिसमें प्रखंड मुखिया संघ का गठन किया गया.

बैठक में सर्वसम्मति से शैलेंद्र कुमार को अध्यक्ष, नवेंदु किशोर सिंह को सचिव व अनिल कुमार यादव को प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी चुना गया. वहीं संजो देवी को उपाध्यक्ष व राजेश वात्सायन को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा विनोद यादव व चंदा श्रीवास्तव को कार्यकारिणी सदस्य व रवि किशोर सिंह, राम चरण सिंह, कल्याण कुमार, शीला सिंह व निर्मला देवी को संरक्षण मंडल का सदस्य बनाया गया.

रसीद के अभाव में फसल बीमा से वंचित रह जायेंगे किसान
रीगा :प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू हो जाने के बावजूद अधिकांश किसान बीमा के लाभ से वंचित रह जाएंगे. कारण कि रसीद के अभाव में किसानों की खेतों का मालगुजारी रसीद नहीं कट पा रहा है. बिना रसीद का बीमा संभव हीं नहीं है. किसान बेचैन है, पर उनकी इस बेचैनी को कोई तैयार नहीं है. बता दें कि फसल बीमा योजना की घोषणा जुलाई के अंत में की गयी थी.
वैसे इस योजना के प्रति राज्य सरकार खास गंभीर नहीं थी. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के प्रयास से राज्य सरकार द्वारा फसल बीमा योजना को स्वीकृत किया गया. इसके तहत बीमा का प्रीमियम जमा करने की तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गयी. बाद में इसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया. रसीद नहीं कटने से अधिकांश गैर ऋणी किसान फसल का बीमा कराने से वंचित रह जाएंगे. किसान शशिभूषण प्रसाद सिंह, पारसनाथ सिंह, विजेन्द्र प्रसाद यादव व शंकर सिंह बघेला ने डीएम से राजस्व कर्मचारियों को रसीद उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि किसान जमीन का रसीद कटा कर फसल का बीमा करा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें