29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा निलंबित, थानाध्यक्ष तलब

सीतामढ़ीः बैरगनिया में प्रो मनोज कुमार जायसवाल के घर डकैती की घटना को एसपी पंकज सिन्हा ने काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने डकैती के एक मामले में घोर लापरवाही बरतने के कारण बैरगनिया थाना के सब इंस्पेक्टर श्याम किशोर पंडित को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं थानाध्यक्ष रीता कुमारी से […]

सीतामढ़ीः बैरगनिया में प्रो मनोज कुमार जायसवाल के घर डकैती की घटना को एसपी पंकज सिन्हा ने काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने डकैती के एक मामले में घोर लापरवाही बरतने के कारण बैरगनिया थाना के सब इंस्पेक्टर श्याम किशोर पंडित को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.

वहीं थानाध्यक्ष रीता कुमारी से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. माना जा रहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई का डंडा उनके ऊपर भी चल सकता है. समीक्षा के दौरान एसपी ने पाया कि गत वर्ष 10.9.13 को नगर पंचायत के अशोगी गांव के वार्ड नंबर-2 में उमाशंकर बैठा व वीरेंद्र साह के घर डकैती हुई थी. उस कांड के अनुसंधान में अनुसंधानकर्ता श्री पंडित ने घोर लापरवाही बरती है. जिस कारण किसी भी डकैत को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. एसपी श्री सिन्हा का मानना है कि अगर कांड के अनुसंधान में लापरवाही नहीं बरती जाती तो प्रो जायसवाल के घर डकैती नहीं होती.

भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचा श्वान दस्ता

बैरगनिया. प्रिया रानी राय डिग्री कॉलेज में कार्यरत एवं नगर पंचायत वार्ड नंबर-6 निवासी सह ढाका विधायक पवन जायसवाल के बहनोई प्रो मनोज कुमार जायसवाल के घर हुई भीषण डकैती के बाद से आसपास में सन्नाटा पसरा हुआ है.

मंगलवार को एसएसबी के आलोक कुमार सिंह, गृजेश कुमार यादव व लोकेश कुमार श्वान दस्ता को लेकर पहुंचे. श्वान दस्ता घटनास्थल से निकल कर भारत नेपाल सीमा सिंदुरिया बांध पर पहुंच कर रुक गया. वहां से आभूषण का खाली डब्बा बरामद किया गया. श्वान दस्ता भारतीय सीमा को पार कर नेपाली सीमा में प्रवेश करना चाह रहे थे. जिसे रोक दिया गया. डकैती की घटना को लेकर गृहस्वामी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

नागरिक टोली का गठन

घटना के बाद दहशत के साये में जी रहे नगर पंचायत वार्ड नंबर-6 स्थित दुर्गा मंदिर में मुहल्लावासियों की एक बैठक हुई. इसमें दुर्गा कल्याण समिति के सदस्यों ने रात्रि गश्ती के लिए नागरिकों की टोली का गठन किया गया. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. हालांकि स्थानीय लोगों का विश्वास एसपी पंकज सिन्हा व थानाध्यक्ष रीता कुमारी पर टिका हुआ है. माना जा रहा है कि घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए एसपी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष जल्द से जल्द घटना का उद्भेदन करेंगी. थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि बैरगनिया की भौगोलिक स्थिति जटिल होने के कारण अपराधियों को लाभ मिलता है. बैरगनिया के पूरब में बागमती नदी और रिंग बांध, पश्चिम में लालबकेया नदी, रिंग बांध व पूर्वी चंपारण का क्षेत्र व दक्षिण में जमुआ घाट, शिवहर जिला का क्षेत्र एवं उत्तर में रौतहट नेपाल का सीमा है. जिससे अपराधियों को घटना को अंजाम देकर भागने में आसानी होती है.

आने-जाने वालों का तांता

घटना के बाद प्रो मनोज कुमार जायसवाल के घर सहानुभूति प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है. नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल, प्रखंड राजद अध्यक्ष रामएकबाल यादव, विधायक पवन जायसवाल, पूर्व प्रमुख ईला राय, पूर्व वार्ड पार्षद निशिथ जायसवाल, ब्रजमोहन कुमार, राजीव गौतम उर्फ राजा बाबू समेत दर्जनों लोग पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें