सीतामढ़ी : जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के रमना टोला निवासी मो इश्तेयाक की पत्नी अंगूरी खातून ने ससुरासल वालों पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पति मो इश्तेयाक के अलावा सास रेहाना खातून समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है.
महिला ने बताया है कि दहेज के लिए एक लाख रुपये पिता से मांग कर लाने के लिए ससुराल वालों द्वारा उसके साथ मारपीट किया जाता था. 24 जून को आरोपित ससुराल वालों ने उसके गले में रस्सी डाल कर घसीटते हुए बेरहमी से मारपीट की गयी व घर से निकाल दिया गया.