कल्याणपुर : अंचल अमीन के सहयोगी ओम विकास कुमार को लड़की से आशिकी फरमाने के उपरांत दोनों के परिजनों ने दोनों की शादी का निर्णय लिया. इसके उपरांत पुलिस व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जटमलपुर महादेव स्थान मंदिर पर बुधवार की देर रात ओम की शादी हुई. लोगों का बताना है कि जखड़ा की लड़की की शादी उसके परिजनों ने तय कर दिया था़ लेकिन ओम प्रकाश ने लड़की के तय संबंध वाले लोगों को शादी न करने की तहकीद फोन पर देते हुए लड़की को अपनी प्रेमिका बताया था़
इसके बाद लड़का पक्ष के लोगों ने संबंध करने से इनकार कर दिया था़ मामला जैसे ही गांव में पहुंचा कि गांव के दर्जनों लोग ओम विकास को पकड़ने के लिए अंचल कार्यालय पहुंच गये़ लेकिन स्थिति को भांपते हुए ओम को पुलिस के हवाले कर दिया गया़ इसके बाद दोनों पक्ष के परिजन जुटे व अंतत: दोनों की शादी करना का फैसला लिया.
थाने के एसआइ राम लखन सिंह का बताना है कि सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा की सूचना पर उसे पकड़ कर थाना लाया गया़ फिर दोनों पक्षों के लोग जुटे व अपनी-अपनी बात रखी़ अंतत: दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गये.