पुपरी : प्रखंड क्षेत्र में कुल 13 मुखिया हैं. इनमें एक मुखिया की शैक्षणिक योग्यता एमए है तो एक मुखिया निरक्षर भी है. एक मुखिया स्नातक पास है तो दो मुखिया इंटर तक पढ़े हुए हैं. तीन की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक है तो पांच मुखिया महज साक्षर हैं. प्रखंड कार्यालय से मिली रिपोर्ट से मुखियाओं की शैक्षणिक योग्यता का खुलासा हुआ है.
Advertisement
13 में से एक मुखिया एमए पास व एक निरक्षर
पुपरी : प्रखंड क्षेत्र में कुल 13 मुखिया हैं. इनमें एक मुखिया की शैक्षणिक योग्यता एमए है तो एक मुखिया निरक्षर भी है. एक मुखिया स्नातक पास है तो दो मुखिया इंटर तक पढ़े हुए हैं. तीन की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक है तो पांच मुखिया महज साक्षर हैं. प्रखंड कार्यालय से मिली रिपोर्ट से मुखियाओं […]
मुखियाओं की योग्यता : आवापुर दक्षिणी मुखिया महफूज आलम सबसे अधिक एमए तक पढ़े हुए हैं. आवापुर उत्तरी मुखिया राजदेव राय स्नातक तो हरिहरपुर मुखिया संतोष कुमार व हरिदया मुखिया रामवृक्ष यादव इंटर तक पढ़े-लिखे हैं. भिट्ठा-धरमपुर मुखिया सरिता कुमारी, झझिहट की माधुरी देवी व रामनगर बेदौल के रामाशंकर साह मैट्रिक पास हैं. बछारपुर मुखिया जवाहर साह, बलहा मकसूदन की नीरो देवी, गढ़ा की शम्मा प्रवीण, गंगटी की कमर जहां व पुपरी के माधो राम साक्षर हैं. एक मात्र बौड़ा बाजितपुर की मुखिया रामप्यारी देवी निरक्षर है. वह अब भी अंगूठा का निशान लगाती है.
चौथे दिन एक भी नामांकन नहीं
रून्नीसैदपुर .प्रखंड के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 15 के लिए चौथे दिन बुधवार को एक भी अभ्यर्थी द्वारा नांमांकन का परचा दाखिल नहीं किया गया. बता दें कि अब तक मात्र एक नामांकन दाखिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement