सीतामढ़ी : स्थानीय रेड क्रॉस भवन में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मित्रों की बैठक हुई. जिसमें बैंक मित्रों ने सर्वसम्मति से अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 17 जून को क्षेत्रीय कार्यालय में तालाबंदी व हड़ताल करने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे मो फिरोज आलम ने कहा कि पिछले सात जून को प्रधान कार्यालय मुजफ्फरपुर के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया था. इसके बावजूद भी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक द्वारा समस्याओं को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठा गया है.
बैंक मित्र ग्राहक भी सेवा दिन रात काम करते है. लेकिन पारिश्रमिक के तौर पर मात्र 3442.50 रुपये ही दिया जाता है. वहीं स्पैरों एवं एचसीएल के द्वारा 5725 रुपये का ड्राफ मांग की जाती है, जो गलत है. स्वच्छ सेवा शर्त एवं वाजिब वेतन उपलब्ध कराने तथा त्रुटिपूर्ण एकरनामा वापसी करने व बैंक कर्मियों का बरखास्तगी आदेश वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सचिव शशिकांत कुमार, मोतिहारी के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश कुमार, नीतू कुमारी, विभा कुमारी, पूजा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.