परिहार : बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजरहीं गांव के समीप बाइक दुर्घटना में दो की मौके पर हीं मौत हो गयी. दोनों मृतक रिश्ते में मामा-भांजा थे. घटना की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष राजेश चौधरी मौके पर पहुंच दोनों शव को अपने कब्जे में कर थाना पर लाये. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन थाना पर पहुंचे. परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और दोनों शव लेकर चले गये.
मृतकों की पहचान सुरसंड के राजीव कुमार सोनी एवं भिसवा बाजार निवासी विश्वनाथ सोनी के पुत्र छतु कुमार (14) के रूप में की गयी है. बताया गया है कि राजीव कुमार सोनी की मुजौलिया बाजार पर बर्तन की दुकान है. मामा-भांजा बाइक से दुकान पर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और मौके पर हीं दोनों की मौत हो गयी. मौत की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि परिजन दोनों के शव ले गये. घटना का कारण बाइक दुर्घटना बताया़