-पुलिस ने जताया शक, छापेमारी जारी-
सीतामढ़ीः श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर की सुरक्षा में तैनात सैप जवान के एसएलआर के चार मैगजीन गायब करने का शक शशि पासवान पर घूम रहा है. अबतक की छानबीन में पुलिस को उक्त अपराधकर्मी के पर संदेह हो रहा है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस मामले में गिरमिसानी निवासी संजीव पासवान ने लाइनर का काम किया है. मंगलवार की शाम एसपी ने हिरासत में लिए गये सैप के जवान बालेश्वर प्रसाद राय एवं रमेश सिंह के अलावा उन तीन संदिग्धों से भी लंबी पूछताछ की, लेकिन गायब मैगजीन के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका.
एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. उक्त टास्क फोर्स में आधा दर्जन थानाध्यक्ष के अलावा युवा दारोगा को भी शामिल किया गया है. पुलिस टीम ने बुधवार को भी फतहपुर गिरमिसानी, रंजीतपुर, रीगा, बथनाहा के अलावा अन्य कई जगहों पर छापेमारी किया. गायब मैगजीन की बरामदगी के लिए पुलिस कई बिंदुओं को जांच में खंगाल रही है. एसपी पंकज सिन्हा ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार संजीव पासवान से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त चोरी को शशि पासवान के द्वारा अंजाम दिया गया है.
संजीव सैप के उन जवानों के साथ रात में सोया था, जिनके एसएलआर की मैगजीन चोरी गयी है. उक्त युवक शातिर शशि पासवान का चचेरा भाई है. उसने शशि को उक्त मैगजीन मुहैया कराया है. उधर नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी के प्रतिवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध सैप जवान की चार मैगजीन चोरी के मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.