पुपरी (सीतामढ़ी) : प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मतदान के दौरान आवापुर बूथ नंबर 56 व 58 पर उपद्रवियों ने बैलेट पेपर फाड़ डाला व बैलेट बॉक्स में पानी डाल दिया. घटना दोपहर करीब दो बजे हुई. इसके बाद प्रशासन ने मतदान रोक दिया. बाद में डीएम राजीव रौशन ने निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन भेज वस्तुस्थिति से अवगत कराने के साथ ही दोनों बूथों पर पुनर्मतदान कराने की अनुशंसा कर दी. बताया जाता है कि सैकड़ों की संख्या में उपद्रवी दोनों बूथों पर पहुंचे. उनकी मंशा मुखिया पद के एक खास प्रत्याशी के पक्ष में बूथ पर कब्जा करने की थी. इसका मतदान कर्मियों ने विरोध किया. इससे गुस्साये उपद्रवियों ने
Advertisement
पुपरी में बैलेट फाड़ा, बक्सा में डाला पानी
पुपरी (सीतामढ़ी) : प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मतदान के दौरान आवापुर बूथ नंबर 56 व 58 पर उपद्रवियों ने बैलेट पेपर फाड़ डाला व बैलेट बॉक्स में पानी डाल दिया. घटना दोपहर करीब दो बजे हुई. इसके बाद प्रशासन ने मतदान रोक दिया. बाद में डीएम राजीव रौशन ने निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन भेज […]
पुपरी में बैलेट
मतपत्र फाड़ डाला और बैलेट बॉक्स में पानी डाल दिया. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे. उपद्रवियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. तब पुलिस को भी लाठियां चटकानी पड़ी. यह सब देख बूथ से जान बचा कर मतदान कर्मी भाग गये. घटना की जानकारी पीठासीन पदाधिकारी ने वरीय अधिकारी को दी. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया कि दोनों बूथों का मतदान रद्द कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग से उक्त दोनों बूथों पर पुनर्मतदान की अनुशंसा की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement