सीतामढ़ी़ : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन स्थानीय शाखा के बैनर तले 13 मई को एक अत्यंत निर्धन लड़की का विवाह संपन्न कराया गया. समिति की सचिव अनिता सर्राफ ने शनिवार को बताया कि समिति द्वारा भवदेपुर निवासी स्व महेंद्र प्रसाद की पुत्री ब्यूटी कुमारी का चयन किया गया था.
विवाह का पूरा खर्च शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी तुलसीदास अग्रवाल एवं गायत्री देवी अग्रवाल द्वारा वहन किया गया. विवाह जानकी मंदिर में संपन्न कराया गया, जिसमें समिति की अन्य महिलाओं ने भी सहयोग किया. मौके पर रितू सर्राफ, सुमित्रा अग्रवाल, उर्मिला हिसारिया, सुनीता सिकारिया, उमा खेतान, सरिता सर्राफ, जूली सर्राफ, सुनीता सर्राफ, उषा भावसिंका, सुमन सर्राफ आिद उपस्थित थीं.