21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 प्रधान शिक्षकों पर प्राथमिकी का आदेश

कार्रवाई. भवन निर्माण अधूरा रखने का मामला, 11 मई तक प्रतिवेदन सौंपने का िदया निर्देश सीतामढ़ी : जिले के 15 प्रखंडों के 48 प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. यह पत्र डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र ने जारी किया है. संबंधित बीइओ को 11 मई तक […]

कार्रवाई. भवन निर्माण अधूरा रखने का मामला, 11 मई तक प्रतिवेदन सौंपने का िदया निर्देश

सीतामढ़ी : जिले के 15 प्रखंडों के 48 प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. यह पत्र डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र ने जारी किया है. संबंधित बीइओ को 11 मई तक प्राथमिकी दर्ज करा प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है.
उक्त तमाम प्रधान पर राशि की निकासी के बावजूद स्कूल का भवन अधूरा रखने का आरोप है. इनमें सबसे अधिक आठ प्रधान बाजपट्टी प्रखंड के हैं. बथनाहा के छह एवं बोखड़ा व परिहार के पांच-पांच, सुप्पी, बैरगनिया के चार-चार, मेजरगंज व रून्नीसैदपुर के दो-दो, बेलसंड व चोरौत के तीन-तीन तो परसौनी, रीगा, सोनबरसा, नानपुर व सुरसंड के एक-एक प्रधान शामिल हैं.
डीएम के आदेश पर कार्रवाई
26 मार्च 16 को जिला स्तर पर स्कूल भवनों के निर्माण की समीक्षा के दौरान डीएम राजीव रौशन ने पाया था कि कई प्रधान शिक्षकों द्वारा राशि की निकासी कर भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है.
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि संबंधित प्रधान से भवन का निर्माण कार्य पूरा कराये. अगर प्रधान काम पूरा नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ सरकारी राशि के गबन की बाबत प्राथमिकी दर्ज कराये. डीपीओ स्थापना प्रेमचंद के काफी प्रयास के बावजूद 48 प्रधान द्वारा भवन का निर्माण पूरा नहीं कराया गया है. डीपीओ को आजिज आकर प्राथमिकी दर्ज कराने का पत्र निर्गत करना पड़ा है.
इन पर होगी प्राथमिकी
जिन प्रधान शिक्षकों पर प्राथमिकी होनी है, उनमें मेजरगंज प्रखंड के प्रावि बेलवा परड़ी के राधेश्याम बैठा, मवि खैरवा बैद्यनाथपुर के राजीव कुमार, बथनाहा प्रखंड के मवि धुमहा के विजय सहनी, प्रावि रामनगर के रामबाबू सिंह, मवि लक्ष्मीपुर के शरतचंद ठाकुर, प्रावि बदरी अमघट्टा मुसलिम टोल के सुरेंद्र राम, मवि रूपौली की आशा कुमारी, सुप्पी प्रखंड के प्रावि मोतीलाल साह, रमनगरा के अरुण कुमार,
मवि कोठिया राय के विजय कुमार, मवि मसाहीं के धर्मेंद्र कुमार सिंह, मवि वसंत खुर्द के धीरज कुमार सिंह, बैरगनिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगंज की सबाना प्रवीण, मवि जोरियाही के मो नसीम अख्तर, प्रावि पिपराही सुल्तान के अजय कुमार सहनी, बोखड़ा प्रखंड के मवि सिंघाचौरी के अशोक पासवान, प्रावि थरूहट उर्दू के रिटायर प्रधान मो नसीम अहमद, मवि कुरहर के अरुण कुमार की विधवा लीलावती देवी, प्रावि थरूहट उर्दू के मो नसीम अहमद, प्रावि धर्म गाछी के बृज नारायण चौधरी के अलावा अन्य शामिल हैं.
इन पर भी होगी प्राथमिकी
रून्नीसैदपुर प्रखंड के प्रावि मन टोला धनुषी के ओम प्रकाश, बेलसंड प्रखंड के मवि सीरोपट्टी के शत्रुघ्न चौधरी, मवि मधकौल के शशि रंजन, बाजपट्टी प्रखंड के प्रावि मधुवन बाजार के जितेंद्र झा, मवि मधुरापुर मंडल टोला के बिकाऊ राम, प्रावि वासुदेव बोहा अनुसूजित जाति टोला के अरुण कुमार मंडल, मवि कचहरीपुर उर्दू के अरुण कुमार, प्रावि संडवारा मंडल टोल के रमन कुमार सिन्हा, मवि मधुबन गोट के मो असारूल हक,
मवि धनहारा उर्दू के मो मंजर आलम, मवि पिपराही हिंदी के अमरेंद्र कुमार साह, नानपुर प्रखंड के प्रावि बहेरा कन्या के संजीव कुमार, परिहार प्रखंड के मवि हुनमाननगर के मो सालीम अनवर, मवि कन्हवां की रामविवेकी कुमारी, मवि सौरभर के विनोद शंकर, प्रावि बथुआरा दक्षिणी के धर्मेंद्र कुमार, प्रावि धुनिया टोल के सुरेश बैठा, सोनबरसा के मवि रामनगर-3 के मो नसीम अंसारी, प्रावि जानकीनगर के नरेंद्र कुमार यादव, सुरसंड प्रखंड के प्रावि हनुमाननगर पोखर टोल के कुमार विरेश, चोरौत प्रखंड के मवि विशनपुर के रामनरेश पासवान व मवि बलरूआ के हेमंत कुमार सिंह शामिल हैं. इनमें पांच प्रधान शिक्षकों पर दो-दो प्राथमिकी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें