सीतामढ़ीः पंचायत व ग्राम कचहरी के रिक्त पदों पर उप चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण में हैं. मतदान कर्मियों को इवीएम व अन्य कार्यो को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तो मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही इन कर्मियों को अग्रिम का भी भुगतान किया जा रहा है.
शुक्रवार को एमपी हाइस्कूल के सभागार में मतगणना पर्यवेक्षक व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण एसडीसी कुमार विजयेंद्र ने दिया. बताया गया है कि 11 मतगणना कर्मियों में सभी मौजूद थे, जबकि मतगणना पर्यवेक्षक में से चार का कोई अता- पता नहीं था.
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, सीतामढ़ी के कनीय अभियंता सर्वेश कुमार एवं संगठन के पुपरी के कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार, श्रीकांत कुमार व मो रजा अंसारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित थे. यह प्रशिक्षण शनिवार को भी दिया जायेगा. इस बाबत एसडीसी महफूज आलम ने बताया कि प्रशिक्षण से गायब रहे अभियंताओं पर फिलहाल कोई कार्रवाई का इरादा नहीं है.