18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने डीइओ का पुतला फूंका

सीतामढ़ीः छात्र समागम के प्रदेश महासचिव मो. तनवीर अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर स्थित कारगिल चौक पर डीइओ का पुतला दहन किया. प्रदेश महासचिव मो. अहमद ने कहा कि नानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, मोहिनी के प्रधान शिक्षक द्वारा स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता बरती गयी है, जिसके कारण भवन ध्वस्त […]

सीतामढ़ीः छात्र समागम के प्रदेश महासचिव मो. तनवीर अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर स्थित कारगिल चौक पर डीइओ का पुतला दहन किया. प्रदेश महासचिव मो. अहमद ने कहा कि नानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, मोहिनी के प्रधान शिक्षक द्वारा स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता बरती गयी है, जिसके कारण भवन ध्वस्त होने के कगार पर है.

बच्चों के साथ कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है. एमडीएम, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण में गड़बड़ी के बावजूद उक्त प्रधान शिक्षक के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसको लेकर छात्र समागम दो वर्षो से आंदोलन करता आ रहा है. हर आंदोलन के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की बात कही जाती है, लेकिन कार्रवाई होती नहीं है.

उन्होंने कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षक होने के बावजूद युसूफ सिद्दीकी को प्रधान शिक्षक बना दिया गया है. नेताओं ने मो. सिद्दीकी को प्रधान शिक्षक पद से शीघ्र हटाने, भवन निर्माण व राशि वितरण मे गड़बड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की. मौके पर रवि शेखर, अविनेश कुमार तूफानी, हनुमान प्रसाद, मो. कैफी, मो. असलम, मो. इजहार, प्रह्वाद महतो, क्यूम कुरैशी, मो. गुलाब राइन, हरि नारायण पांडेय, मो. आबिद खां व मो. नेहाल साह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें