Advertisement
वीर पशुपतिनाथ मेडल से चार पुलिसकर्मी सम्मानित
सीतामढ़ी : वैशाली जिले के बलिगांव थाना में शनिवार को आयोजित 56 वें शहीद दिवस पर जिले के चार पुलिसकर्मी को प्रशस्ति-पत्र व वीर पशुपतिनाथ मेडल से सम्मानित किया गया है. सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, चोरौत ओपी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद, आरक्षी अधीक्षक के आवासीय कार्यालय में कार्यरत आरक्षी रवि राज […]
सीतामढ़ी : वैशाली जिले के बलिगांव थाना में शनिवार को आयोजित 56 वें शहीद दिवस पर जिले के चार पुलिसकर्मी को प्रशस्ति-पत्र व वीर पशुपतिनाथ मेडल से सम्मानित किया गया है. सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, चोरौत ओपी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद, आरक्षी अधीक्षक के आवासीय कार्यालय में कार्यरत आरक्षी रवि राज व महिला सिपाही मधुरानी देवी का नाम शामिल है.
मुठभेड़ में जख्मी हुए थे पशुपति
बताया गया है कि 8 अप्रैल 1959 को बलिगांव में दर्जन भर डकैतों का पातेपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष पशुपतिनाथ सिंह ने पीछा किया था. डकैत व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. डकैत की गोली से जख्मी श्री सिंह इलाज के दौरान अगले दिन 9 अप्रैल 1959 को दम तोड़ दिये थे. उन्हीं की याद में बलिगांव में हर वर्ष उनकी शहादत दिवस मनायी जाती है.
युवा समाजसेवी रहे वीपी सिन्हा को शहीद दारोगा की मूर्ति स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. 1960 में तत्कालीन डीजीपी एसके चटर्जी के सहयोग से स्मारक व मूर्ति की स्थापना की गयी थी. तब से तिरहुत प्रक्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाता है. इसी क्रम में जिले में बेहतर व साहसी कार्य करने को लेकर चारों पुलिसकर्मी को सम्मानित किया गया है.
दुर्घटना में तीन युवक जख्मी
पुपरी : डीजल टैंक वाहन से पुपरी नागेश्वर स्थान दुल्हन लहठी सेंटर के सामने सड़क पर ठोकर लगने से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. वाहन के ठोकर से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जख्मी नानपुर थाना क्षेत्र के कोइली निवासी मो वकील का पुत्र मो साहेब व मो शहनवाज का उपचार निजी नर्सिंग होम में कराया गया. उधर, पुपरी भेटुआ पथ में मझौर गांव के समीप बाइक की ठोकर से रामानंदन सिंह का पुत्र अमित कुमार जख्मी हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement