21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमेह के प्रति जागरुकता जरूरी

सीतामढ़ी : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नगर के रेडक्रॉस भवन में नि:शुल्क डायबिटीक कैंप का आयोजन किया गया. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, आइएमए एवं आरोग्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में ब्लड सुगर जांच के अलावा पहली बार मधुमेह से ग्रसित रोगियों की न्यूरोपेथी जांच, फूट टेंप्रेचर जांच व फूट प्रेशर जांच […]

सीतामढ़ी : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नगर के रेडक्रॉस भवन में नि:शुल्क डायबिटीक कैंप का आयोजन किया गया. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, आइएमए एवं आरोग्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में ब्लड सुगर जांच के अलावा पहली बार मधुमेह से ग्रसित रोगियों की न्यूरोपेथी जांच, फूट टेंप्रेचर जांच व फूट प्रेशर जांच किया गया. लोगों में जागरूकता का आलम यह था कि सुबह से हीं जांच कराने वालों की भीड़ जमा हो रही थी. सर्वप्रथम चेयरमैन डॉ महावीर ठाकुर, अभय प्रसाद, सचिव नीरज कुमार गोयनका,

धु्रव किशोर महतो, आरोग्या के संयोजक डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ अनिल कुमार तिवारी, डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ एआर रहमान एवं राजेश कुमार सुंदरका ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ ठाकुर ने मधुमेह के प्रति जागरूक रहने व खान-पान सही रख कर उससे बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि मधुमेह शरीर के सभी अंग को प्रभावित होते हैं. शिविर में 145 लोगों की मधुमेह की जांच की गयी. मौके पर डॉ शशि भूषण सिन्हा, प्रिंस मोहता, रामशंकर शास्त्री, आलोक कुमार, राजीव मिश्रा, शिवजी ठाकुर, नरेंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें