23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव वर्ष : हर मोड़ पर है अभिनंदन..

सीतामढ़ीः नया साल 2014 के आगमन को लेकर जिले में चहुओर उत्साह का प्रवाह शुरू है. हर मोड पर डेक की गूंज पर युवाओं की मस्ती जारी है. हर कोई नव वर्ष पर कुछ करने की ठानी है. कही पिकनिक तो कही प्रीति भोज का आयोजन किया जाना है. स्कूली बच्चों ने तो शहर की […]

सीतामढ़ीः नया साल 2014 के आगमन को लेकर जिले में चहुओर उत्साह का प्रवाह शुरू है. हर मोड पर डेक की गूंज पर युवाओं की मस्ती जारी है. हर कोई नव वर्ष पर कुछ करने की ठानी है. कही पिकनिक तो कही प्रीति भोज का आयोजन किया जाना है. स्कूली बच्चों ने तो शहर की सड़कों पर रंगोली बना कर नव वर्ष के स्वागत की मंशा पाल रखी है.

बच्चों की रहेगी धूम

शहर के नगर उद्यान में नव वर्ष को लेकर बच्चों की टोली अपना जुगार फिट करना शुरू कर दिया है. कोई पिकनिक मनाने की योजना में मशगुल है तो कोई डेक की धुन पर मस्ती में डांस की योजना बनाने में लगा है. दादा जी के साथ उद्यान में एक दूसरे दोस्तों को नव वर्ष का मुबारकवाद देने को लेकर बच्चों की तैयारी विशेष रुप से जारी है.

होगी वृहद पूजा – अर्चना

नव वर्ष के मौके पर हर कोई अपने अंदाज में कुछ करने की ठानी है. बच्चों की टोली पिकनिक की तो बुजुर्गो का जमात मठ-मंदिरों में पूजा पाठ की योजना बनाने में लगे है. हर साल की भांति इस साल भी मंदिर में लोगों की भारी भीड़ होने की संभावना है.

हलेश्वर स्थान में होगा अभिषेक

पूर्व के वर्षो की भांति इस साल भी नव वर्ष के अवसर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. लक्ष्मणा नदी में जल प्रवाह नहीं रहने के कारण लोगों को जलाभिषेक के लिए चापाकल अथवा कुंआ से जल लेने की विवशता होगी.

रेस्टोरेंट में लेंगे लजीज का मजा

नव वर्ष को लेकर शहर के रेस्टोरेंट व होटलों में वृहद तैयारी की गयी है. हर किसी के मनोनुकूल व्यंजन की तैयारी की जा रही है. साधारण से लेकर विशेष प्रकार के लजीज व्यंजन का मजा लोगों को चखाने को लेकर होटलों में अलग तरह की तैयारी की जा रही है.

सिनेमा हॉल में बढ़ेगा शो

शहर के सिनेमा हॉल में लोगों की भीड़ को देखते हुए चार की बजाये पांच शो तक चलाने की योजना बनायी जा रही है. खास कर युवाओं की संभावित भीड़ को देखते हुए अलग से टिकट खिड़की की व्यवस्था भी की जा सकती है.

मनचलों पर रहेगी पैनी नजर

नव वर्ष के अवसर पर उत्साह में लीन लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर दी है. खास कर शहर में निकलने वाली महिला व युवतियों के साथ बदसलूकी करने वालों पर नकेल के लिए सादा लिवास में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि सभी चौक व चौराहा पर सादा लिवास में पुलिस बल तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें