15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिंदवारा चौर में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

महिंदवारा चौर में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन रून्नीसैदपुर . थाना क्षेत्र के महिंदवारा चौर स्थित एक डेरा से पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके से दो कारोबारी पकड़े गये. गुप्त सूचना के आधार पर महिंदवारा ओपी प्रभारी नितेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी. अखिलेश […]

महिंदवारा चौर में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन रून्नीसैदपुर . थाना क्षेत्र के महिंदवारा चौर स्थित एक डेरा से पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके से दो कारोबारी पकड़े गये. गुप्त सूचना के आधार पर महिंदवारा ओपी प्रभारी नितेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी. अखिलेश सहनी नामक व्यक्ति के डेरा से शुक्रवार की सुबह छापामारी कर 400 लीटर अवैध कच्चा स्प्रिट, आइबी ब्लू 180 एमएल का 10 पीस, शराब मापने वाला प्लास्टिक का पाइप, शीशा का मीटर, शराब बनाने में उपयोग किया जाने वाला केमिकल 300 एमएल, खाली टीन, आइबी ब्लू का स्टीकर 150 पीस, ऑफिसर च्वाइस का स्टीकर 200 पीस, रॉयल स्टेग का स्टीकर 150 पीस, खाली शीशी 200 पीस, आइबी ब्लू का खाली बोतल 100 पीस, मैक ड्वेल का ढ़क्कन 300 पीस, ओसी ब्लू का ढ़क्कन 50 पीस एवं मैक ड्वेल नंबर वन का खाली बोतल 50 पीस बरामद किया गया. मौके से कारोबारी अखिलेश सहनी व राजेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें