18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों पर शामत. दो घटनाओं में एक की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी

होमगार्ड जवान से चली गोली दुकानदार को लगी, आक्रोश सीतामढ़ी : नगर थाना के लखनदेई पुल के समीप स्थित सनसाइन बुक डिपो के संचालक सुनील कुमार उर्फ चुन्नू की मौत सनकी होमगार्ड जवान मुरारी सिंह की गोली से हो गयी. घटना दोपहर करीब एक बजे हुुई. गोली की आवाज सुन कर स्थानीय दुकानदारों ने होमगार्ड […]

होमगार्ड जवान से चली गोली दुकानदार को लगी, आक्रोश

सीतामढ़ी : नगर थाना के लखनदेई पुल के समीप स्थित सनसाइन बुक डिपो के संचालक सुनील कुमार उर्फ चुन्नू की मौत सनकी होमगार्ड जवान मुरारी सिंह की गोली से हो गयी. घटना दोपहर करीब एक बजे हुुई. गोली की आवाज सुन कर स्थानीय दुकानदारों ने होमगार्ड जवान को बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने होमगार्ड जवान को हिरासत में लेकर थाना ले आये. जवान की राइफल व गोली जब्त कर ली गयी है.
घटना की सूचना मिलने पर एसपी हरि प्रसाद, एएसपी अभियान संजीव कुमार व सदर एसडीओ संजय कृष्ण समेत कई अधिकारी पहुंचे. लोगों के आक्रोश को देख कर शहर को पूरी छावनी में तब्दील कर दिया गया.
गोली लगने के कारण का खुलासा नहीं. लोगों के अनुसार सुनील की मौत होमगार्ड जवान की गोली से हुई है, लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि किस परिस्थिति में गोली लगी. आशंका यह भी जतायी जा रही है कि सनकी जवान ने किसी बात को लेकर सुनील को गोली मार दी होगी.
इधर हिरासत में लिये गये होमगार्ड जवान का कहना है कि उसका एक परिचित राइफल
देखें पेज चार भी
होमगार्ड जवान से
लेकर छेड़छाड़ कर रहा था, इसी दौरान गोली चली जो सुनील को जा लगी. घटना को लेकर मृतक के भाई मुन्ना के बयान पर होमगार्ड मुरारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताया है कि आरोपित जवान का उठना-बैठना दुकान के मालिक सुमन मिश्रा के साथ था. वह प्रतिदिन दुकान के मकान मालिक के पास भांग खाने आता था. इसी दौरान जवान ने उसके भाई सुनील को गोली मार दी. सूचना मिलने पर जब वह पहुंचा, तो भाई छटपटा रहा था. सदर अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें