अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से युवक की मौत फोटो नंबर-15 घटना स्थल का जायजा लेते बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य–मनहा पुल के समीप एनएच-77 पर हुई घटना–दादी के श्राद्ध कर्म के लिए गैस लाने के लिए निकला था मृतक–जाम के कारण घंटों परेशान रहे यात्री–कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समाप्त कराया जामसीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडसपुर, मनहा पुल के समीप एनएच-77 पर गुरुवार को एक अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से स्थानीय पंडौल गांव निवासी नागेश्वर राय के 28 वर्षीय पुत्र गौरी कुमार यादव व उनका एक रिश्तेदार रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव निवासी राकेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद पिकअप चालक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप से दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गौरी कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर बांस-बल्ला लगा व टायर जला कर एनएच-77 व 104 को जाम कर हंगामा किया. घटना के वक्त वहां दो चौकीदार ड्युटी पर तैनात थे. चौकीदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा व सब इंंस्पेक्टर गंगा सोरेन के साथ ही बीडीओ विनय कुमार सिंह व सीओ शिव शंकर राय भी घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु लोग मानने को तैयार नहीं थे. घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय मुखिया राम कैलाश ठाकुर व पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह के सहयोग से मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना व इंदिरा आवास का लाभ दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया. साथ ही कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत परिजनों को तत्काल तीन हजार रूपया प्रदान किया गया. जाम के कारण दोनों एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यात्रियों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने पिकअप संख्या- बीआर-28, जी-3458 व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. बताया गया है कि पिकअप चालक डुमरा की ओर से सोनबरसा की ओर जा रहा था. गौरी यादव अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से अपनी दादी की श्राद्ध कर्म के लिए बरियारपुर स्थित किशोरी इंडेन गोदाम पर गैस लाने जा रहे थे. इसी बीच, दोनों पिकअप की चपेट में आ गये. चालक की पहचान गोपालगंज निवासी मुकेश कुमार के रूप में की गयी है. चालक ने पुलिस को बताया कि वह झाड़-फुक कराने के लिए किसी को अपने पिकअप से किसी को लेकर आ रहा था. बताया गया है कि मृतक की शादी करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी. अबतक कोई संतान नहीं हुआ था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
BREAKING NEWS
अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से युवक की मौत
अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से युवक की मौत फोटो नंबर-15 घटना स्थल का जायजा लेते बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य–मनहा पुल के समीप एनएच-77 पर हुई घटना–दादी के श्राद्ध कर्म के लिए गैस लाने के लिए निकला था मृतक–जाम के कारण घंटों परेशान रहे यात्री–कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समाप्त कराया जामसीतामढ़ी : बथनाहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement