मनमानी : रिटायर हो गयीं, नहीं सौंपी प्रभार (पेज पांच के लिए) — प्रभारी प्रधान ने डीपीओ से की लिखित शिकायत — पूर्व प्रभारी प्रधान के कार्यकाल की जांच हो : शिक्षक सीतामढ़ी : बैरगनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रही रेणु श्रीवास्तव रिटायर हो गयी, पर वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं सौंपी. करीब 14 माह तक वह बीइओ के आदेश को ठेंगा दिखाती रही. वरीय शिक्षक गंगा प्रसाद कई बार प्रधान का प्रभार लेने की कोशिश किये, पर हर बार उन्हें हार माननी पड़ी. श्री प्रसाद ने पूरे मामले से डीपीओ स्थापना को अवगत कराया है. साथ हीं बताया है कि प्रभार नहीं मिलने के चलते विगत कई दिनों से एमडीएम बंद है और बच्चों को एमडीएम खाये बिना लौटना पड़ रहा है. यहां तक कि कक्षा आठ पास छात्र-छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करने में काफी परेशानी हो रही है. यानी एसएलसी निर्गत नहीं किया जा रहा है. श्रीमती श्रीवास्तव से प्रभार मिलने के बाद हीं एसएलसी के साथ हीं और कार्य किया जा सकेगा. — वरीय हैं, फिर भी प्रभार नहीं रेणु श्रीवास्तव कनीय शिक्षिका होने के बावजूद वरीय शिक्षक गंगा प्रसाद को प्रभार नहीं सौंपी. श्री प्रसाद स्नातक प्रशिक्षित हैं. बीइओ ने 21 मार्च 15 को आदेश दिया था. बावजूद प्रभार नहीं सौंपी. बीइओ द्वारा प्रभार देने के लिए एक अप्रैल 15 को दूसरा पत्र जारी किया गया, लेकिन इस पत्र का भी श्रीमती श्रीवास्तव पर कोई असर नहीं पड़ा. बीइओ द्वारा तीसरा पत्र पांच जून 15 को निर्गत किया गया. उसमें लिखा गया कि वरीय शिक्षक गंगा प्रसाद को विद्यालय का संपूर्ण प्रभार सौंप दें. यह आदेश भी बेअसर रहा. सेवानिवृत्त होने के पांच दिन पूर्व यानी 25 मार्च 16 को बीइओ द्वारा चौथा पत्र जारी किया गया. आदेश दिया गया कि 31 मार्च को संपूर्ण प्रभार सौंप दें. श्रीमती श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हो गयी, लेकिन प्रभार नहीं सौंपी. शिक्षक श्री प्रसाद ने डीपीओ स्थापना से उक्त शिकायत करने के साथ हीं श्रीमती श्रीवास्तव के कार्यकाल की जांच कराने की भी मांग की है.
BREAKING NEWS
मनमानी : रिटायर हो गयीं, नहीं सौंपी प्रभार
मनमानी : रिटायर हो गयीं, नहीं सौंपी प्रभार (पेज पांच के लिए) — प्रभारी प्रधान ने डीपीओ से की लिखित शिकायत — पूर्व प्रभारी प्रधान के कार्यकाल की जांच हो : शिक्षक सीतामढ़ी : बैरगनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रही रेणु श्रीवास्तव रिटायर हो गयी, पर वरीय शिक्षक को प्रभार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement