17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी में पांचवें दिन 105 प्रत्याशियों ने भरा परचा

पुपरी में पांचवें दिन 105 प्रत्याशियों ने भरा परचा पुपरी : पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर मंगलवार को पांचवे दिन तीन पदों के लिए कुल 105 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा. इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विनीत सिन्हा ने बताया कि मुखिया पद पर 40, सरपंच पद पर 25 एवं पंसस पद […]

पुपरी में पांचवें दिन 105 प्रत्याशियों ने भरा परचा पुपरी : पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर मंगलवार को पांचवे दिन तीन पदों के लिए कुल 105 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा. इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विनीत सिन्हा ने बताया कि मुखिया पद पर 40, सरपंच पद पर 25 एवं पंसस पद पर 40 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दायर करने वालों में हरिहरपुर पंचायत से सरपंच रघुवर नारायण सिंह, पंसस सरतन देवी, राम दुलारी देवी, विंदा देवी, मिथिलेश देवी, बबिता देवी, पुनिया देवी, कांति देवी, झझिहट से सरपंच पद के लिए रानी देवी, किरण देवी, पंसस पद के लिए राम सागर साह, विजय मंडल, रामबाबू शर्मा, बलहा मकसूदन से सरपंच पद के लिए किरण देवी, शोभा चौधरी, रेणु देवी, पंसस पद के लिए रीना देवी, अर्चना देवी, संगीता देवी, नाजमा खातून, संजू देवी, सीता देवी, संजू देवी, पुपरी से पंसस पद के लिए सीता देवी, रेहाना देवी, गढ़ा से सरपंच पद के लिए शमीम बेगम, पंसस पद के लिए निकहत जाहीरा मो रिजवाना, मो खलील, अब्दुल वहीद, बछारपुर से पंसस पद के लिए मो सज्जाद, अनवारूल हक जूही, भिट्ठा धरमपुर से गीता देवी, ललिता देवी, सरपंच पद के लिए लाखा देवी, गुंजा देवी, पंसस श्याम सुंदर राय, प्रभावती देवी, हरदिया से सरपंच पद के लिए वीणा सिंह, नवीन कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार, रामकिशोर मंउल, गोपाल साह, पंसस नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अखिलेश पासवान, वीरेंद्र पासवान, आवापुर दक्षिणी से सरपंच पद के लिए रामफल सिंह, संतोष कुमार, मो इस्तेयाज आलम, पंसस पद के लिए अजमुन खातून, रामनगर बेदौल से मुखिया छोटी राय, सत्य नारायण दास, श्याम राय, शंभु कुमार, सरपंच पद के लिए इंद्रजीत कुमार, रामचंद्र राय, पंसस पद के लिए उमेश राय, संजय राय, केदार राम, राजीव प्रसाद सिंह, गंगटी से मुखिया इशरत जहां, सरपंच सुशीला देवी, आवापुर उत्तरी से पंसस पद के लिए रिंकु देवी समत अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें