खंगाला जा रहा टॉल प्लाजा के सीसीटीवी का फुटेज
Advertisement
नहीं बख्शे जायेंगे अवैध कारोबारी
खंगाला जा रहा टॉल प्लाजा के सीसीटीवी का फुटेज सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर में टॉल टैक्स स्थल पर ताड़ी विक्रेताओं द्वारा किये गये हंगामा व तोड़फोड़ को डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस ने काफी गंभीरता से लिया है. डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से गुरुवार को बताया कि हंगामा करने वालों में […]
सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर में टॉल टैक्स स्थल पर ताड़ी विक्रेताओं द्वारा किये गये हंगामा व तोड़फोड़ को डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस ने काफी गंभीरता से लिया है. डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से गुरुवार को बताया कि हंगामा करने वालों में शामिल एक-एक व्यक्ति को पकड़ कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
खंगाला जा रहा सीसीटीवी : डीएम श्री रौशन ने बताया कि टॉल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. फुटेज में हंगामा करते जो भी व्यक्ति नजर आयेंगे, उन्हें हर हाल में पकड़ा जायेगा. रोड जाम कर अगर कोई प्रशासन पर दवाब बनाने की कोशिश व नयी उत्पाद नीति को शिथिल करने की कोशिश करेगा तो वह उसकी भूल होगी. ऐसे लोगों को शायद मालूम नहीं कि उनकी हर कोशिश नाकाम कर दी जायेगी. नयी उत्पाद नीति में कड़े प्रावधान भी किये गये हैं. टॉल प्लाजा पर तोड़फोड़ व क्षति पहुंचाने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है.
अब तक 10 लोग धराये : एसपी ने बताया कि उक्त मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 10 को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
झाड़ू से होगी शराब की पहरेदारी
… ये हैं डुमरा प्रखंड के धरमपुर गांव की महिलाएं. गुरुवार को गांवों में झाड़ू के साथ जुलूस निकाला और शराब पीने वालों से अब झाड़ू के साथ बात करने की बात कही. उक्त महिलाओं ने एक गीत भी गयी कि ‘ अब कैइसे जीअबे से पियक्कड़ा, सुबोधवा जाइछउ नेपाल’.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement