ब्रह्मर्षि विचार मंच की बैठक में निर्णय
Advertisement
18 को पुनौरा में सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार
ब्रह्मर्षि विचार मंच की बैठक में निर्णय यज्ञोपवित संस्कार को सफल बनाने को संचालन मंडल का गठन सीतामढ़ी : ब्रह्मर्षि विचार मंच की बैठक शनिवार को श्रीकृष्ण नगर स्थित चोरौत लॉज में कृष्ण मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिले के विभिन्न गांवों से आये प्रबुद्ध ब्रह्मर्षि समाज से जुड़े लोगों ने 18 मार्च को […]
यज्ञोपवित संस्कार को सफल बनाने को संचालन मंडल का गठन
सीतामढ़ी : ब्रह्मर्षि विचार मंच की बैठक शनिवार को श्रीकृष्ण नगर स्थित चोरौत लॉज में कृष्ण मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई.
जिले के विभिन्न गांवों से आये प्रबुद्ध ब्रह्मर्षि समाज से जुड़े लोगों ने 18 मार्च को मंच के तत्वावधान में विश्व जागृति सेवा संस्थान, मधुबनी एवं कामिनी विवाह भवन, पुनौरा के सहयोग से आयोजित होनेवाले सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार पर अपने-अपने विचार प्रकट किये. वक्ताओं ने कहा कि मंच द्वारा कराया जा रहा सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार समाज को दूरगामी परिणाम देगा. समाज में फैले आडंबर, दिखावे तथा दूसरे से प्रतिस्पर्धा को खत्म करेगा.
समाज में समरसता आयेगा. मंच द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है. 108 वरूआ के सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार के सफल आयोजन के संचालन के लिए संचालन बनाया गया. 11 सदस्यीय संचालन मंडल में शिवनाथ सिंह को संयोजक बनाया गया है.
वहीं, रमेश शुक्ला, राकेश कुमार टुन्ना, योगेश कुमार, डॉ राजीव कुमार काजू, मनोज सिंह, विजेंद्र आर्य, अभिषेक शांडिल्य, आनंद कुमार मिश्रा, मनोज ठाकुर, प्रकाश कुमार पप्पू सदस्य बनाये गये हैं.
संचालन मंडल सामूहिक यज्ञोपवित स्थल का निरीक्षण कर करते हुए टेंट, लाइट तथा भोजन की व्यवस्था की जिम्मेवारी संभालेंगे. बैठक में विश्वनाथ चौधरी, राजेंद्र सिंह, सुमन सिंह, चंद्र भूषण मिश्रा, रमेश शुक्ला, राकेश कुमार टुन्ना, मनोज सिंह, विजेंद्र आर्य आदि थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement