खुलेंगी 10 दुकानें
Advertisement
शराब दुकान खोलने के लिए स्थान चिह्नित
खुलेंगी 10 दुकानें एक अप्रैल से नगर परिषद को छोड़ नगर पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रोक लग जायेगी. यह निर्णय राज्य सरकार का है. नगर परिषद को छोड़ अन्य स्थानों पर अगर शराब की बिक्री करते कोई पकड़े गये तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है. सीतामढ़ी […]
एक अप्रैल से नगर परिषद को छोड़ नगर पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रोक लग जायेगी. यह निर्णय राज्य सरकार का है. नगर परिषद को छोड़ अन्य स्थानों पर अगर शराब की बिक्री करते कोई पकड़े गये तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है.
सीतामढ़ी : शहर में शराब की मात्र 10 दुकानें खुलेंगी. वैसे 14 स्थानों को चिह्नित किया गया है. अब तक इस पर निर्णय नहीं हुआ है कि 14 में किन-किन 10 स्थानों पर शराब की दुकानें खुलेगी. जिला प्रशासन व उत्पाद विभाग के स्तर से सीएम नीतीश कुमार के उस वादे को धरातल पर शत-प्रतिशत पूरा करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें कहा गया था कि एक अप्रैल से नगर पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की बिक्री बंद कर दी जायेगी. साथ हीं उक्त क्षेत्रों में अवैध रूप से बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
नगर परिषद क्षेत्र में एक अप्रैल से शराब की बिक्री के लिए फिलहाल 14 स्थानों का चयन किया गया है, जिसमें बाइपास रोड गणिनाथ मंदिर के समीप, जानकी स्थान- रीगा रोड, रंजीतपुर- रीगा रोड, महंथ साह चौक, होटल आशीर्वाद से पूरब सिनेमा रोड में व वार्ड 22 में एक-एक स्थान का तो गोशाला रोड में चार, कोर्ट बाजार में दो व भवदेपुर गुमटी रोड में दो स्थानों का चयन किया गया है.
बेलसंड अंचल में अधिक शराबी
प्रशासन द्वारा उत्पाद विभाग के तीनों अंचलों के नगर पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रों में यह पता लगाया गया है कि कितने लोग शराब पीने के आदि हैं. इस मामले में बेलसंड अंचल अव्वल रहा है.
तीनों अंचलों में 4627 लोग शराब के बेहद शौकीन के रूप में सूची बद्ध किये गये हैं. इनमें सीतामढ़ी सदर अंचल के 1529, पुपरी अंचल के 1510 व बेलसंड अंचल के 1588 शराबी शामिल हैं. बता दें कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की मदद से शराबियों की सूची बनायी गयी है.
पुलिस भी करेगी छापेमारी
शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए सरकार ने पुलिस को भी कमर कस लेने को कहा है. यानी उत्पाद विभाग के अलावा पुलिस भी छापामारी करेगी.
एसएसबी के स्तर से भी कार्रवाई की जायेगी ताकि शराब की अवैध बिक्री पर रोक लग सके. यानी वह हर तैयारी की जा रही है, जिससे कि अवैध रूप से बिक्री करने वाले पर नकेल कसा जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement